Friday, Mar 29 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


चुनाव प्रचार समाप्त दो लखनऊ

नगीना से बसपा के गिरीश चंद्,भाजपा मौजूदा सांसद यशवंत सिंह और कांग्रेस की ओमवती के बीच मुकाबला है। इस सीट पर गठबंधन और कांग्रेस की नजर दलित और अल्पसंख्यक वोटों पर है. जबकि भाजपा राजपूत और गैर जाटव दलित के साथ-साथ जाट मतदाताओं को अपने पाले में रखकर दोबारा से जीत का परचम फहराना चाहती है।
अमरोहा में कांग्रेस के राशिद अल्वी के मैदान से हट जाने से भाजपा के कंवर सिंह तंवर और बसपा के कुंवर दानिश के बीच सीधा मुकाबला है हालांकि कांग्रेस के नये उम्मीदवार सचिन चौधरी गठबंधन की उम्मीदों पर तुषारापात कर सकते हैं। इस सीट पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करीब पांच लाख मुस्लिम, ढाई लाख दलित, एक लाख गुर्जर, एक लाख कश्यप, डेढ लाख जाट और 95 हजार लोध मतदाता करेंगे।
बुलंदशहर में भाजपा के मौजूदा सांसद भोला सिंह की टक्कर बसपा के योगेश वर्मा से है। पिछले चुनाव में भोला सिंह ने प्रतिद्धंदी को करीब चार लाख मतों से हराया था। हालांकि इस बार भाजपा को सीट बरकरार करने के लिये काफी पसीना बहाना पडा है।
प्रदीप
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image