Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


मतदान सांध्य लीड उत्तर प्रदेश तीन अंतिम लखनऊ

श्री चंद्र ने बताया कि बिजनौर के नगीना लोकसभा क्षेत्र में भी कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। उधर, अमरोहा में चुनाव के दौरान कुछ स्थानों पर हंगामा हुआ। अमरोहा विधानसभा के एक मोहल्ले में वोट डालने जा रहे व्यक्ति को दबंगों ने रोकने की कोशिश की। आरोप है कि विरोध करने पर डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। उसके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। अलीगढ में मतदान के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट से अफरातफरी मच गयी हालांकि सुरक्षा बलों ने शरारती तत्वों को मौके से खदेड़ दिया।
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के दाैरान कुछ मतदान केन्द्रों पर तकनीकी समस्या के कारण मतदान कुछ समय तक प्रभावित रहा। इस अवधि में 66 ईवीएम मशीने बदली गयी।
दूसरे चरण में नगीना में सात, अमरोहा में 10, बुलंदशहर में नौ, अलीगढ़ में 14, हाथरस में आठ, मथुरा 13, फतेहपुर सीकरी में 15 तथा आगरा में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इन आठ लोकसभा सीटों में एक करोड़ 40 लाख मतदाता हैं जिनमें 75.83 लाख पुरुष, 64.92 लाख महिला और 878 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदान के दूसरे चरण में 18 से 19 आयु वर्ग के 2,61,221 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,50,470 मतदाता हैं। आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 8,751 मतदान केंद्र और 16,162 मतदेय स्थल बनाये गये थे।
प्रदीप
वार्ता
There is no row at position 0.
image