Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


चुनाव भाजपा टक्कर दो अन्तिम मुरादाबाद

मुरादाबाद लोकसभा सीट में मुरादाबाद, ठाकुद्वारा, कांठ तथा बढापुर समेत चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 19,41,200 में से 1067098 यानी 54.97 फीसदी पुरुष मतदाता हैं, जबकि 874102 यानी 45.02 फीसदी महिला मतदाता हैं। लगभग 47 फीसदी यानी 880000 मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका हर चुनाव में महत्वपूर्ण मानी जाती है। 223000 अनुसूचित जाति, 149000 सैनी तथा 150000 ठाकुर मतदाता प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके लिये 11000 मतदान केंद्र तथा 2063 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में भाजपा, कांग्रेस तथा सपा समेत तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के अलावा छह दलीय और चार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की स्थिति पर नजर डालें तो कुल वोट 1772046 में से 1127965 वोट पडे, जिसका मतदान प्रतिशत 63.65 रहा था। जिसमें से भाजपा के कुंवर सर्वेश सिहं को 485224 मत मिले और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मौजूदा गठबंधन के सपा प्रत्याशी डा.एस टी हसन को हराया था। सपा प्रत्याशी 397720 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि बसपा के हाजी मो.याकूब मेरठ वाले को 160945 मत मिले थे।
चुनाव नजदीक आते ही अब सियासी दलों ने हर तीर चलना शुरू कर दिया है। मतदान के ठीक दो दिन पहले कांग्रेस ने सपा-बसपा गठबंधन को जोरदार झटका दिया है। बीते सप्ताह सपा से इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक सौलत अली आज कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी का प्रचार करने पहुंच गए। पूर्व विधायक का अपनी बिरादरी के साथ ही अपने इलाके मजबूत पकड़ मानी जाती है।
सपा के पूर्व विधायक सौलत अली ने गत सप्ताह सपा से अपनी अनदेखी का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था। तब उन्होंने किसी भी पार्टी में फ़िलहाल जाने की बात नहीं कही थी। हां ये जरुर कहा था कि समर्थक और नजदीकी लोगों से राय मशवरा करके आगे का कदम उठाएंगे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हुआ भी कुछ ऐसा। सौलत अली कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी का प्रचार करने पहुंच गए। इमरान ने उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया।
मुरादाबाद लोकसभा में मुस्लिम मतदाता करीब 47 फीसदी हैं और उनकी भूमिका हर चुनाव में निर्णायक मानी जाती रही है।
सं भंडारी
वार्ता
There is no row at position 0.
image