Friday, Mar 29 2024 | Time 13:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


आजम पर चुनाव आयोग की गई कार्रवाई अपर्याप्त : सिद्धार्थ नाथ

आजम पर चुनाव आयोग की गई कार्रवाई अपर्याप्त : सिद्धार्थ नाथ

संतकबीरनगर 21 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान पर चुनाव आयोग को और सख्त कार्रवाई किये जाने की जरूरत थी।

श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा श्री खान पर गई 72 घण्टे की चुनाव प्रचार की पाबंदी अपर्याप्त है। चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति किसी के अंत:वस्त्रों के बारे में बोले तो शोभा नहीं देता। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि एफआईआर तो दर्ज है। उसके आधार पर क्या होता है यह बाद में ही पता चलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति सही नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती की देवबंद एक विशेष समुदाय से की गई अपील ठीक नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने ऐसी कोई बात नही कि जिसका आप उल्लेख कर सकें। उन्होंने सार्वजनिक रूप से खेद भी प्रकट किया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर श्री सिंह ने कहा कि इसमे कुछ कठिनाइयां हैं। 2020 तक कठिनाई दूर हो जाएगी।

सं प्रदीप

वार्ता

There is no row at position 0.
image