Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


मोदी शुक्रवार को वाराणसी में करेंगे नामांकन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वाराणसी, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘काशी के कोतवाल’ बाब काल भैरव के मंदिर में उनका दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने गुरुवार रात यहां बताया कि श्री मोदी सुबह में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद बाबा काल भैरव के मंदिर में हाजिरी लगाने जाएंगे। इसके बाद वह जिला मुख्यालय परिसर के रायफल क्लब सभागार में बने नामांकन केंद्र की ओर रुख करेंगे। रास्ते में वह मलदहिया चौराहे पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटले, नरेसर में स्वामी विवेकानंद और कचहरी के पास डॉ0 भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तीनों महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर नमन करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
श्री शाह के अनुसार, श्री मोदी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के शीर्ष नेता श्री मोदी को शुभकामनाएं देने के लिए आएंगे। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, जनता दल (यू) प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री एवं लोक जन शक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत राजग के देशभर के अनेक प्रमुख नेता आएंगे।
गौरतलब है कि यहां सातवें एवं अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के 13 लोक सभा क्षेत्रों समेत आठ राज्यों के 59 संसदीय क्षेत्रों के साथ 19 मई को मतदान है।
श्री मोदी वर्ष 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबला जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री चुने गए थे। इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री रहते वाराणसी लोक सभा चुनाव लड़ने वाले वह पहले राजनेता होंगे। इस वजह से जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं उनके नामांकन को लेकर खास तैयारियां की हैं।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
There is no row at position 0.
image