Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
चुनाव


लालटेन से परेशान हैं नीतीश इसलिए उड़ा रहे उपहास : शिवानंद

लालटेन से परेशान हैं नीतीश इसलिए उड़ा रहे उपहास : शिवानंद

पटना 24 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ को सामाजिक संघर्ष तथा वंचित तबके के मान सम्मान का प्रतीक बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इससे परेशानी हो रही है इसलिए वह उसका उपहास उड़ा रहे हैं ।

श्री तिवारी ने आज यहां कहा कि श्री नीतीश कुमार चुनावी सभाओं में लालटेन का उपहास उड़ाते हुए कह रहे हैं कि गांव-गांव में अब बिजली आ गई है इसलिए बिहार में अब इसकी जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि जिस लालटेन को वह मात्र रोशनी का जरिया मानने की गलती कर रहे हैं वह सामाजिक संघर्ष और वंचित तबके के मान-सम्मान का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि सच यह है कि लालटेन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे रहा है इसलिए वह परेशान और चिंतित हैं ।

राजद नेता ने कहा कि श्री कुमार ने जिन सांप्रदायिक ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया था आज वह फिर से उन्हीं के साथ मिल गए हैं। जिस श्री नरेंद्र मोदी की राजनीति को वह सांप्रदायिक घृणा एवं नफरत आधारित मानते थे आज उन्हीं की वह आरती उतारने में मशगूल हैं । दूसरी ओर लालटेन अभी भी अपने रास्ते पर कायम है और सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने में लगा है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में ही सांप्रदायिक ताकतें बिहार में अपने पैर फैला रही है ।

श्री तिवारी ने कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं को शोषण-अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए साम्प्रदायिक-फासीवादी ताकतों को परास्त करना श्री कुमार जरूरी मानते थे लेकिन वह उनके सामने डट कर खड़ा नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने देश को जिनसे मुक्त कराने का संकल्प लिया था उन्हीं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया लेकिन लालटेन तो अपनी जगह पर डटा हुआ है इसलिए जब तक उन ताकतों को परास्त नहीं कर दिया जाता है तब तक लालटेन की जरूरत बनी रहेगी ।

शिवा सूरज

वार्ता

More News
कांग्रेस सोशलिज्म और सेकुलरिज्म से आगे नहीं बढ़ पाई-सहस्त्रबुद्धे

कांग्रेस सोशलिज्म और सेकुलरिज्म से आगे नहीं बढ़ पाई-सहस्त्रबुद्धे

24 Apr 2024 | 5:56 PM

जयपुर, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस पर मजहब आधारित आरक्षण की वकालात और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के अधिकारों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सोशलिज्म और सेकुलरिज्म से आगे नहीं बढ़ पाई।

see more..
मोदी ने दिया “पॉलिटिक्स ऑफ परफोरमेंस” पर बल-सहस्त्रबुद्धे

मोदी ने दिया “पॉलिटिक्स ऑफ परफोरमेंस” पर बल-सहस्त्रबुद्धे

24 Apr 2024 | 5:56 PM

जयपुर, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा पॉलिटिक्स ऑफ परफोरमेेंस पर बल दिया हैं जबकि कांग्रेस सहित अन्य दल तो परफोरमेंस के पी का उच्चारण तक नहीं करते।

see more..
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्र के 14 वरिष्ठ नेताओं ने किया प्रचार

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्र के 14 वरिष्ठ नेताओं ने किया प्रचार

24 Apr 2024 | 5:51 PM

जयपुर, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 14 राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश के 50 से अधिक नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

see more..
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति

लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति

23 Apr 2024 | 5:17 PM

बाड़मेर 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में सीमांत बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में इस बार विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उतर जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं।

see more..
गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

23 Apr 2024 | 10:14 AM

गांधीनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।

see more..
image