Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:18 Hrs(IST)
image
भारत


संघ को लेकर राहुल हैं आक्रांत : भाजपा

संघ को लेकर राहुल हैं आक्रांत : भाजपा

नयी दिल्ली, 23 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने स्टरलाइट हिंसा मामले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामान्य ज्ञान पर आज सवाल खड़े किये तथा कहा कि संघ को लेकर वह कुछ ज्यादा ही आक्रांत रहते हैं।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि श्री गांधी मन में आरएसएस के प्रति इतना आक्रांत रहते हैं कि एक दिन वह यह भी कह सकते हैं कि संघ ने ही उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बिठाया है। उन्होंने कहा, “आप (राहुल गांधी) हर चीज के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराते हैं। कल आप यह न कह दें कि आरएसएस ने मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया।”

प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी का सामान्य ज्ञान तो देखिए कि वह तनावपूर्ण और दुखद स्थिति में भी राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने तूतिकोरिन की हिंसा के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन उन्हें इतना सामान्य ज्ञान नहीं है कि संघीय ढांचे में कानून एवं व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है।

श्री पात्रा ने कहा कि श्री गांधी का सामान्य ज्ञान दुरुस्त करने के लिए भाजपा उन्हें कक्षा छह की नागरिक शास्त्र की पुस्तक भेंट करेगी। उन्होंने कहा, “राहुल जी, आपने कई बार गलतियां की हैं। आज भारी मन से मैं देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि हम आपको कक्षा-छह की नागरिक शास्त्र की किताब भेंट करेंगे, ताकि आप लोकतंत्र, संविधान एवं संघीय ढांचे की जानकारी हासिल कर सकें।”

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया है कि तूतिकोरिन में लोगों की हत्या इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा मानने से इन्कार कर दिया है।

मोदी सरकार के चार साल के शासन को विश्वासघात कहने पर भी भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया। श्री पात्रा ने कहा, “वर्ष 2004 से 2014 तक 12-14 लाख करोड़ रुपये लूटकर अब कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाएगी।” उन्होने कहा, “आजादी के बाद भी 18,000 गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी, 50 प्रतिशत लोगों के बैंक में खाते नहीं थे और अब कांग्रेस विश्वासघात दिवस मनाएगी।”

श्री गांधी पर हमला बोलते हए उन्होंने कहा, “अपने असफलताओं और अक्षमताओं को राहुल गांधी आरएसएस का नाम लेकर छुपाने का प्रयास करते हैं। यह सच है कि श्री गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष पद भले ही विरासत में मिला है, लेकिन सूझबूझ और समझ विरासत में नहीं मिल सकती।”

सुरेश उनियाल

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और इसके लिये चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

see more..
image