Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
भारत


लावारिस बच्चों को बचाने के लिए आगे आयीं रेल अधिकारियों की पत्नियां

नयी दिल्ली 03 सितंबर (वार्ता) रेलवे स्टेशनों के आसपास या ट्रेनों में कचरा बीनते, भीख माँगते, कभी-कभी चोरी आदि अपराधों में लिप्त फटेहाल एवं गंदी हालत में घूमते लावारिस बच्चों को बचाने के लिये रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की पत्नियों ने बीड़ा उठाया है और उनकी पहल पर देश के छह स्टेशनों पर अल्प प्रवास आश्रय / बाल सहायता केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया गया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की पत्नी की अध्यक्षता वाली रेलवे पत्नी कल्याण केन्द्रीय संगठन (आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ) ने एक गैर सरकारी संगठन- प्रयास जेएसी के साथ मिलकर यह पहल की है और गत सप्ताह रेल मंत्रालय ने इस संबंध में दिल्ली, गुवाहाटी, दानापुर, समस्तीपुर, जयपुर और अहमदाबाद स्टेशनों पर करीब दो हजार वर्गफुट की जगह मुहैया कराने की सहमति दे दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशनों के आसपास या ट्रेनों में कचरा बीनते, भीख माँगते, कभी-कभी चोरी आदि अपराधों में लिप्त फटेहाल एवं गंदी हालत में घूमते छोटे बच्चों को बचाने के लिये आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ ने यह पहल की है। रेल पत्नी कल्याण केन्द्रीय संगठन इसके लिए एनजीओ प्रयास के साथ एक करार पर हस्ताक्षर करेगा और इस बारे में राज्य सरकारों का भी सहयोग लिया जाएगा।
अल्प प्रवास आश्रय/ बाल सहायता केन्द्रों को किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून 2015 एवं उसकी नियमावली 2016 के तहत लाइसेंस लेना होगा। इन केन्द्रों का संचालन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने रेलवे पत्नी कल्याण केन्द्रीय संगठन को सूचित किया है कि उसे इन छहों स्टेशनों पर दो-दो हजार वर्गफुट ज़मीन अल्प प्रवास आश्रय तथा 36 वर्गफुट की जगह बाल सहायता केन्द्र के लिए मुहैया करायी जाएगी। यह आवंटन आरंभ में केवल पांच साल के लिए होगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा।
सूत्रों के अनुसार इसमें करीब एक हजार वर्ग फुट में 25 बच्चों के लिए बिस्तर होंगे तथा दो शौचालय एवं दो स्नानगृह होंगे। केन्द्र प्रभारी का कक्ष, बच्चों का परामर्श कक्ष एवं कार्यालय कक्ष के अलावा भंडारगृह भी होगा। सूत्रों के अनुसार इन बच्चों को बाद में बाल संरक्षण गृह में भेजा जा सकेगा। ये केन्द्र समस्त प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने एवं लाइसेंस इत्यादि लेने के बाद ही परिचालित होंगे।
सचिन.श्रवण
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image