Friday, Apr 19 2024 | Time 10:29 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने लाखों शिक्षकों को ई- मेल कर सन्देश दिया

नयी दिल्ली ,05 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शिक्षक समुदाय से आज़ादी के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए अगले चार वर्षों में समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों को छात्रों में नए तरीके से फ़ैलाने की अपील की है ।
श्री मोदी ने आज शिक्षक दिवस पर लाखों शिक्षकों को भेजे गए ई-मेल में यह बात कही है । उन्होंने डॉ़ राधाकृष्णन को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि शिक्षक लोगों को न केवल शिक्षा देता है बल्कि उसके भीतर ज्ञान देकर विवेक भी पैदा करता है ,वह छात्रों पर अपना प्रभाव भी छोड़ता है और वह जो जीवन मूल्य देता है उसे छात्र जीवन भर आत्मसात करते हैं।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम को उद्धत करते हुए कहा कि शिक्षा किसी व्यक्ति के चरित्र और क्षमता का निर्माण कर उसके भविष्य को भी बनाती है । उन्होंने कहा कि 21 वीें सदी का निर्माण शिक्षा एवं अनुसन्धान से ही होगा और तब शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । श्री मोदी ने कहा कि दो अक्तूबर को महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर शिक्षक बापू के आदर्शों को नए तरीके से फैलाएं ।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन में शिक्षकों की भूमिका की भी तारीफ की और 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर शिक्षकों से शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए अगले चार सालों में समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शिक्षकों से अनुरोध करते हैं कि वे स्थानीय समुदाय को प्रेरित करते हुए लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लायें ।
अरविन्द जितेन्द्र
वार्ता
More News
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली,19 अप्रैल ( वार्ता) नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नए नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार वॉइस एडमिरल त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

see more..
लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इसके लिये चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहले ही पहुंच गये थे।

see more..
image