भारतPosted at: Sep 7 2018 9:55PM
Shareमोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल -मनमोहन
नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार 2014 के आम चुनाव में जनता से किये गये किसी भी वादे को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है।
डॉ. सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की पुस्तक ‘शेड्स ऑफ ट्रुथ -ए जर्नी डिरेल्ड’ के विमोचन के मौके पर कहा कि मोदी सरकार ने देश में कृषि संकट को बढ़ाया है, रोजगार के अवसर बढ़ाने में नाकाम रही है, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है और जीएसटी के हड़बड़ी में लागू करके व्यापार को ध्वस्त कर दिया है। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसे मोदी सरकार के बहुप्रचारित फ्लैगशिप कार्यक्रम बुरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने सरकार पर पड़ोसी देशों से संबंध बिगाड़ने का भी आरोप लगाया।
सचिन उनियाल
जारी वार्ता