Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
भारत


कृषि उपज की एमएसपी लागत का डेढ़ गुना करने पर मोदी का अभिनंदन

नयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने किसानों की 60 साल पुरानी कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत का डेढ़ गुना करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया और विश्वास जताया कि सरकार के कदमों से किसानों की आय दोगुनी करना संभव होगा।
राजधानी के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में श्री मोदी का किसानों की आय बढ़ाने की खातिर लिये गये क्रांतिकारी फैसलों के लिए अभिनंदन किया गया।
श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी की सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को नारे के रूप में नहीं बल्कि मंत्र के रूप में लिया और इस बारे में ठोस कदम उठाए जिनके छह प्रमुख आयाम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 99 मध्यम एवं बड़ी सिंचाई परियोजनाएं हाथ में लीं और 18 पूरी कर लीं, 47 पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया और बाकी पर काम चल रहा है। इस प्रकार 76 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई क्षमता हासिल कर ली। नदियों को जोड़ने का काम तेजी से बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि 15 करोड़ किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड दिये गये। बिजली, खाद एवं सड़क जैविक खाद पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। खरीदी प्रणाली को दुरुस्त किया गया। कृषि फसल बीमा योजना शुरू की गयी, कृषि उपज के व्यापार की पद्धति को सुधारा गया और फिर एमएसपी को लागत मूल्य का डेढ़ गुना किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि बजट 11 लाख करोड़ रुपए हो गया है जिसमें एक लाख करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के लिए रखा गया है। आपदा में राहत के लिए नियमों को शिथिल किया गया है।
श्री चौहान ने कहा कि देश में कृषि विविधीकरण को भी बढ़ावा दिया गया है जिससे भारत दुग्ध उत्पादन में नंबर एक हो गया है। उद्यानिकी, पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन, भेड़ पालन, मछली पालन आदि के माध्यम से करोड़ों लोगों को बेहतर रोज़गार मुहैया कराया गया है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति को इस बात का संतोष है कि किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम हो रहा है।
सचिन
वार्ता
More News
देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

23 Apr 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।

see more..
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
image