भारतPosted at: Sep 8 2018 9:58PM Shareकृषि उपज की एमएसपी लागत का डेढ़ गुना करने पर मोदी का अभिनंदननयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने किसानों की 60 साल पुरानी कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत का डेढ़ गुना करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया और विश्वास जताया कि सरकार के कदमों से किसानों की आय दोगुनी करना संभव होगा। राजधानी के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में श्री मोदी का किसानों की आय बढ़ाने की खातिर लिये गये क्रांतिकारी फैसलों के लिए अभिनंदन किया गया। श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी की सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को नारे के रूप में नहीं बल्कि मंत्र के रूप में लिया और इस बारे में ठोस कदम उठाए जिनके छह प्रमुख आयाम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 99 मध्यम एवं बड़ी सिंचाई परियोजनाएं हाथ में लीं और 18 पूरी कर लीं, 47 पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया और बाकी पर काम चल रहा है। इस प्रकार 76 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई क्षमता हासिल कर ली। नदियों को जोड़ने का काम तेजी से बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड दिये गये। बिजली, खाद एवं सड़क जैविक खाद पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। खरीदी प्रणाली को दुरुस्त किया गया। कृषि फसल बीमा योजना शुरू की गयी, कृषि उपज के व्यापार की पद्धति को सुधारा गया और फिर एमएसपी को लागत मूल्य का डेढ़ गुना किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि बजट 11 लाख करोड़ रुपए हो गया है जिसमें एक लाख करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के लिए रखा गया है। आपदा में राहत के लिए नियमों को शिथिल किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि देश में कृषि विविधीकरण को भी बढ़ावा दिया गया है जिससे भारत दुग्ध उत्पादन में नंबर एक हो गया है। उद्यानिकी, पोल्ट्री, मधुमक्खी पालन, भेड़ पालन, मछली पालन आदि के माध्यम से करोड़ों लोगों को बेहतर रोज़गार मुहैया कराया गया है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति को इस बात का संतोष है कि किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम हो रहा है। सचिनवार्ता