Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:09 Hrs(IST)
image
भारत


गौ रक्षा के नाम पर पीट-पीट कर हत्या करना चिंताजनक : सत्यार्थी

गौ रक्षा के नाम पर पीट-पीट कर हत्या करना चिंताजनक : सत्यार्थी

नयी दिल्ली 10 सितम्बर (वार्ता) नोबल पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने देश में बच्चों को उठाने के संदेह तथा गौ रक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने की हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में मानवाधिकार संस्कृति के फलने-फूलने की जरूरत है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मानवाधिकार केवल कुछ कानूनों को लागू करने तक सीमित नहीं हैं बल्कि हमें मानव मूल्यों को जीवन में आत्मसात करते हुए मानवाधिकारों की संस्कृति पैदा करनी होगी। इसके लिए एक दूसरे के प्रति सहनशील रहने तथा बहुलता का सम्मान करना होगा। यह केवल सरकारों, न्यायपालिका और मानवाधिकार आयोग जैसी वैधानिक संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कानूनों के बावजूद देश में बाल अधिकारों की चुनौती समाप्त नहीं हुई। बाल तस्करी और बाल श्रम की समस्या अभी भी मौजूद है।

नोबल पुरस्कार विजेता ने बच्चों को उठाने के संदेह तथा गौ रक्षा के नाम पर भीड द्वारा पीट पीट कर हत्या करने की घटनाएं चिंता का विषय है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह तथा ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी)के महानिदेशक डा अजय माथुर के साथ मानवाधिकारों को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये और कहा कि इनमें उचित हस्तक्षेप किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब कड़वी सच्चाई और असहमति की आवाज की जगह कम रहती है तो मानवाधिकार आयोग जैसे संस्थानों और राज्य आयोगों की जरूरत अधिक होती है। उन्होंने कहा कि आयोग अपनी स्थापना के समय से ही मानवाधिकारों के संरक्षण और उन्हें बढावा देने का काम कर रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने में राजनीतिक आम सहमति न होने से देश की आतंकवाद से लड़ने की क्षमता प्रभावित हुई है। हमें सुरक्षा चिंताओं और मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों पर संतुलन बनाना होगा। यह देश के लिए निराशा की बात होगी यदि हम मानवाधिकारों की लड़ाई तो जीत जाते हैं लेकिन देश की एकता और अखंडता बनाये रखने में विफल रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षा बलों का मनोबल भी कम होता है।

डॉ माथुर ने कहा कि देश में स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार को मानवाधिकार बनाये जाने की दिशा में सहमति बनाये जाने की जरूरत है।

संजीव.श्रवण

वार्ता

More News
भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

24 Apr 2024 | 9:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इंडिया समूह के सारे दल भारतीयों की विरासत पर गिद्धदृष्टि डालकर बैठे हैं और चाहते हैं कि उनकी सत्ता तो पीढ़ी दर पीढ़ी बिना ‘विरासत कर’ के उनके बच्चों की बनी रहे, लेकिन जनता से ‘विरासत कर’ लिया जाए।

see more..
अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की ओर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के लिए की गयी ऑनलाइन आवेदन शुल्क में वृद्धि पर एतराज जताया है और एनबीईएमएस अध्यक्ष से शुक्ल बढ़ोतरी को कम करने की मांग की है।

see more..
धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

24 Apr 2024 | 9:37 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को हैदराबाद और तिरुपति की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 26 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में तिरुपति और तेलंगाना में हैदराबाद का दौरा करेंगे।

see more..
रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

24 Apr 2024 | 9:35 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अनुसंधान एवं विकास के बल पर रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और लड़ाकू प्लेटफार्मों तथा प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की जरूरत पर बल दिया है।

see more..
image