भारतPosted at: Sep 12 2018 6:33PM Shareकिसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए आशा योजना को मंजूरीनयी दिल्ली 12 सितम्बर (वार्ता) सरकार ने किसानों काे फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) को आज मंजूरी दे दी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की यहां हुयी बैठक में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । बैठक के बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस नयी योजना के तहत पहले से चल रही मूल्य समर्थन योजना , मूल्य अंतर भुगतान योजना (भावान्तर) तथा निजी खरीद एवं भंडारण को पायलट योजना के रुप में शामिल किया गया है । सरकार ने अधिक मात्रा में फसलों की खरीद के लिए निजी क्षेत्र की खरीद योजना को पायलट योजना के रुप में मंजूरी दी है । इसके तहत राज्य चुनिंदा जिलाें में तिलहनों की खरीद कर सकते हैं । इस योजना के तहत अधिसूचित समय के दौरान अधिसूचित बाजार में निबंधित किसानों से चुनी गयी निजी एजेंसी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद कर सकेगी । सरकार ने इस वर्ष फसलों की खरीद के लिए 16550 करोड़ रुपये के बैंक गारंटी का प्रावधान किया है । अरुण सत्या वार्ता