Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
भारत


श्री मोदी ने कहा कि गंदगी गरीब के जीवन में अंधेरे की तरह है और उसे बीमारी के दलदल में धकेल रही है। स्वच्छता अभियान ने उसे इस अंधेरे से बचाया है। उन्होंने इस आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को भी रेखांकित करते हुए कहा कि वह खुले में महिलाओं को सोच करते हुए देख कर इतने पीड़ित हुए कि उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। अब स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय बन जाने से उनके ड्राप आउट में काफी कमी आयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि केवल शौचालय बन जाने से यह आन्दोलन पूरा नहीं होगा , बल्कि कचरे एवं कूड़े का भी प्रबंधन करना होगा और हम सबको श्रमदान भी करना होगा ।
प्रधान मंत्री ने अमिताभ बच्चन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छता दूत के रूप में उनके अनुभवों के बारे में पूछा तो श्री बच्चन ने उन्हें विस्तार से बताया। श्री बच्चन ने कहा , “ आपने जब मुझे इस अभियान में शामिल किया को मुझे लगा कि मुझे केवल प्रचार प्रसार स्तर पर ही नहीं , बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ना चाहिए और इस कार्य के लिए मैं मुम्बई के एक समुद्र तट पर गया। वहां देखा कि जो कचरा हम समुद्र में फेंक देते हैं , समुद्र उसे हमें लौटा देता है और तट पर बहुत कचरा जमा हो जाता है तथा वह वह रेत के भीतर जमा हो जाता है । मैंने एक आदमी को रेत खोद कर कचरा निकलते देखा तो मैंने उसे रेत खोदने वाली एक मशीन खरीद कर दी। फिर उस कचरे को बाहर फेंकने के लिए एक ट्रेक्टर भी दिया। हमने स्वच्छता एक्सप्रेस नमक एक बस भी चलायी जिसके जरिए करीब 300 गांवो में जाकर साफ़ सफाई के लिए जागरूकता का प्रसार किया गया।
श्री मोदी ने श्री बच्चन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके पिता एवं मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां भी सुनायी , जिनमें स्वछता पर जोर दिया गया।
प्रधानमंत्री ने उद्योगपति रतन टाटा से भी बात की। श्री टाटा ने कहा कि वह इस आन्दोलन को तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से भी मदद करेंगे तथा देश को स्वच्छ बनाने के सपने को पूरा करने में सहयोग करेंगे ।
श्री मोदी ने बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, असम, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु जैसे अनेक राज्यों के स्वच्छताग्रहियों से बात करने के अलावा स्कूली छात्रों महिलाओं को भी संबोधित किया और उन्हें इसे और सफल बनाने का आग्रह किया तथा उनके योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
अरविंद टंडन
वार्ता
More News
हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

25 Apr 2024 | 4:53 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान के रुख को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

see more..
पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

25 Apr 2024 | 4:37 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के रुझानों से परेशान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पुरानी पार्टी के ‘न्याय पत्र’ को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
image