Friday, Apr 19 2024 | Time 06:25 Hrs(IST)
image
भारत


राहुल पर अखिलेश ने कहा, मैं दोस्ती कभी नहीं तोड़ता

राहुल पर अखिलेश ने कहा, मैं दोस्ती कभी नहीं तोड़ता

नयी दिल्ली 15 सितंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ महागठबंधन का हिस्सा बनने का संकेत देते हुए शनिवार को कहा कि वह उस तरह के इंसान हैं जो एक बार दोस्त बना लें तो दोस्ती कभी नहीं तोड़ता।

श्री यादव ने इंडिया टुडे के युवा सम्मेलन ‘माइंड रॉक्स’ को संबाेधित करते हुए कहा, “मैं उस तरह का इंसान हूं जो एक बार दोस्त बना ले तो जीवन भर दोस्ती नहीं तोड़ता।” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी दोस्ती के कभी नहीं टूटने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में भाजपा विरोधी गठबंधन का हिस्सा बनेगी। सपा प्रमुख ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा आगामी लाेकसभा चुनाव में उतनी सीटें हासिल करने में विफल रहेगी जितनी उसने पिछले चुनाव में हासिल की थी। लाेकसभा के हालिया उपचुनावों में भाजपा की हार से साफ हो गया है कि अगले चुनाव में पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयोजन में उन्हें और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस आयोजन में नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह संघ के बारे में अधिक नहीं जानते हैं। श्री यादव ने कहा, “मैं संघ के बारे में अधिक नहीं जानता लेकिन मैंने पढ़ा है कि सरदार पटेल ने संघ पर प्रतिबंध क्यों लगा दिया था। यह पढ़ने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे संघ के कार्यक्रम में जाना चाहिए।”

उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए युवा मतदाताओं से साइकिलवाला (साइकिल सपा का चुनाव चिह्न है) को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि साइकिल को डीजल या पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती। साइकिल लोगों को स्वस्थ बनाती है। यह संतुलन बनाना भी सिखाती है। सपा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को साथ लेकर चल सकती है।

श्री यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलाेचना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक कुछ नहीं किया सिवाय लोगों को यह बताने के कि गन्ने के सेवन से मधुमेह होता है। उन्होंने कहा कि राज्य कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब हुई है।

श्री मोदी के पकौड़ा बेचने को रोजगार बताने वाले बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता जल्द ही यह फैसला कर देगी कि वह पकौड़ावाली सरकार चाहती है या एक्सप्रेसवे सरकार।

यादव परिवार में चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “सभी के परिवार में विवाद होते हैं। अगर किसी आदमी का परिवार ही नहीं हो, वहां कोई विवाद कैसे हो सकता है।” उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विकास के नाम पर नहीं, बल्कि जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने युवा मतदाताओं से विभाजनकारी ताकतों की बजाए विकास के लिए मतदान करने की अपील की।

यामिनी, रवि

वार्ता

More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image