Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
भारत


श्री जेटली ने कहा कि इन तीनों बैंकों के विलय से बनने वाले बैंक का नेटवर्क बड़ा होने के साथ ही जमा लागत कम होगी और ग्राहक आधार भी बढ़ेगा। विलय से किसी भी कर्मचारी के सेवाशर्ताें के प्रभावित नहीं होने का आश्वासन देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि स्टेट बैंक समूह के बैंकों के विलय का अनुभव बेहतर रहा है और जो सबसे बेहतर सेवाशर्तें हैं उन्हें अपनाया जाता है और इससे किसी भी कर्मचारी पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का वैश्विक स्तर पर बेहतर नेटवर्क हैं और विजय बैंक एवं देना बैंक के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही तीनों बैंक अभी सीबीएस प्लेटफॉर्म पर हैं इसलिए विलय के बाद भी ग्राहकों को सेवायें प्रदान करने में कोई दिक्कत नहीं होगी बल्कि बेहतर और अधिक नेटवर्क के जरिये सेवायें मिल सकेगी।
विलय वाले बैंक के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तब तय होगा जब इन बैंकों के निदेशक मंडल इस निर्णय को स्वीकार कर लेंगे। विलय के लिए कोई समय सीमा बताने से इंकार करते हुये उन्होंने कहा कि इसमें समय लगता है और इस पर संसद की मंजूरी की भी जरूरत होती है। हालांकि इसके लिए राष्ट्रीय बैंक से जुड़े कानून में कोई बदलाव की जरूरत नहीं होगी।
इसबीच बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रस्ताव तीनों बैंक के लिए बेहतर है क्योंकि विजया बैंक की पहुंच आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में बेहतर है जबकि देना बैंक की पूर्वी राज्यों में। बैंक आॅफ बड़ाैदा का महाराष्ट्र, गुजरात के साथ देश के कुछ अन्य राज्यों में बेहतर नेटवर्क है। विलय के बाद राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क हो जायेगा और ग्राहक आधार बढ़ने के साथ ही कारोबार भी बढ़ेगा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने अभी इस निर्णय पर विचार करने के लिए कहा है और अब तीनों बैंक के निदेशक मंडलों को इस संबंध में निर्णय लेना है। विलय की प्रक्रिया पूरी होने में चार से छह महीने लग सकते हैं।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image