Friday, Apr 19 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
image
भारत


पेंशनभोगियों की सहूलियत के लिए किये गये अनेक सुधार : जितेंद्र

पेंशनभोगियों की सहूलियत के लिए किये गये अनेक सुधार : जितेंद्र

नयी दिल्ली 18 सितम्बर (वार्ता) केन्‍द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज कहा कि सरकार ने पेंशनभोगियों की सुहूलियत के लिए अनेक सुधार उपाय किये हैं।

डॉ. सिंह ने यहां कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्‍याण विभाग द्वारा आयोजित ‘पेंशन अदालत’ के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। उन्होंने विभागों के लिए संस्‍थागत स्‍मृति संयोजित करने के कार्य में उल्‍लेखनीय योगदान देने के लिए छह पेंशनभोगियों को ‘अनुभव’ पुरस्‍कार, 2018 प्रदान किये तथा ‘केन्‍द्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए सतत सुधारों का एक युग’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में नियमों के सरलीकरण और शिकायत पोर्टल को मजबूत करने एवं इसे उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाने हेतु उठाये गये कदमों का उल्‍लेख किया गया है।

डॉ. सिंह ने अखिल भारतीय पेंशन अदालत का उद्घाटन करते हुए कहा कि पेंशन अदालतों से मौके पर ही पेंशनभोगियों की शिकायतों का निवारण करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि इसके जरिये पेंशनभोगियों को ‘जीवन निर्वाह में सुगमता’ का अधिकार दिया गया है।

उन्होंने राज्‍यों से यह अनुरोध किया कि वे केन्‍द्र सरकार द्वारा उठाये गये सुशासन से जुड़े कदमों को लागू करें। पेंशनभोगियों से जुड़े शिकायत पोर्टल ‘सीपीईएनग्राम्स’ के फायदों का उल्‍लेख करते हुये उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारी-भरकम संसाधनों के साथ-साथ लोगों के बहुमूल्‍य समय की भी बचत की गयी है।

डॉ. सिंह ने कहा कि पेंशनभोगियों की सहूलियत के लिए सरकार ने अनेक सुधार लागू किए हैं। इनमें से एक प्रमुख पहल 1000 रुपये की न्‍यूनतम पेंशन तय करना है। उन्‍होंने कहा कि इसके साथ ही अन्‍य कई पहल भी की गई हैं जिनमें भविष्‍य, संकल्‍प, जीवन प्रमाण-डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, पुराने कानूनों को समाप्‍त करना और स्‍व-सत्‍यापन भी शामिल हैं।

इस अवसर पर केन्‍द्र सरकार के उन छह कर्मचारियों को तृतीय ‘अनुभव’ पुरस्‍कार 2018 प्रदान किये गये जिन्‍होंने संस्थागत स्‍मृति संयोजित करने के उद्देश्‍य से तैयार किये गये अनुभव पोर्टल में उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर अनुभव योजना का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया गया था।

अजीत टंडन

वार्ता

More News
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली,19 अप्रैल ( वार्ता) नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नए नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार वॉइस एडमिरल त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

see more..
लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इसके लिये चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहले ही पहुंच गये थे।

see more..
image