Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने द्वारका में रखी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र की आधारशिला

नयी दिल्ली 20 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ द्वारका में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र की आधारशिला रखी।
द्वारका के सेक्टर-25 में बनने वाला यह केंद्र 221.37 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। इसके निर्माण पर 25,700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यहाँ सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे देश भी बड़े-बड़े सम्मेलन करने की क्षमता रखते हैं। इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाओं के निर्माण की वजह से कई देश सम्मेलन पर्यटन के केंद्र बन गये हैं, लेकिन हमारे यहां वर्षों तक इस दिशा में सोचा ही नहीं गया। सम्मेलनों को सिर्फ प्रगति मैदान जैसे कुछेक केंद्रों तक ही सीमित कर दिया गया। अब यह सोच बदली है और इसी का परिणाम आज का ये आयोजन है।
शिलान्यास के मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी भी मौजूद थे।
यह एक एकीकृत परिसर होगा जिसमें एक ही जगह प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष, बैठक कक्ष, एक बहु-उद्देशीय क्षेत्र, ओपन प्रदर्शनी एवं वाणिज्यिक क्षेत्र, रिटेल सेवाएँ और हाई-एंड कार्यालय होंगे। इसके निर्माण से पाँच लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा तथा बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के परोक्ष अवसर भी मिलेंगे।
श्री मोदी ने कहा कि यह केंद्र देश की आर्थिक प्रगति, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण संरक्षण की हमारी चेतनता को प्रतिबिंबित करेगा। यह सरकार की उस सोच का हिस्सा है जो विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचों और कारोबार की आसानी को महत्व देती है।
श्री प्रभु ने इसे नये युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केंद्र वाकई विश्व स्तरीय और दुनिया के किसी भी सम्मेलन केंद्र के समकक्ष है।
अजीत/शेखर
वार्ता
image