Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:00 Hrs(IST)
image
भारत


आरएसएस-भाजपा की सोच दलित विरोधी : मायावती

आरएसएस-भाजपा की सोच दलित विरोधी : मायावती

नयी दिल्ली 20 सितम्बर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय संवाद को भारतीय जनता पार्टी सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार से ध्यान बाँटने का प्रयास करार दिया तथा कहा कि संघ और भाजपा की सोच दलित, पिछड़ा वर्ग तथा मुस्लिम विरोधी है और उसके शासन में इन वर्गों की आजादी खतरे में पड़ गयी है।

सुश्री मायावाती ने गुरुवार को यहाँ जारी एक बयान में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र एवं राज्य सरकारें गरीब, मजदूर तथा किसान विरोधी एजेंडे पर चलकर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचा रही है जिससे देश भर में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। आरएसएस भी भाजपा के विरुद्ध बने माहौल से चिंतित है और इसी वजह से उसने संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ध्यान बाँटने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस ने भाजपा की जीत के लिए सब कुछ दाँव पर लगा दिया है, लेकिन पूरा देश जानता है कि आरएसएस दलित, पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी है तथा उसके शासन में इन वर्गों के लोगों का मजहब, जान माल और जीने की आजादी खतरे में है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि आरएसएस का यह कहना गलत है कि अगर मुसलमान खुद जन्मभूमि पर मंदिर बनवाते हैं तो बरसों से उन पर उठ रही अंगुलियां खुद ही झुक जायेंगी। उन्होंने कहा कि संघ मूलत: संविधान विरोधी है और उसके तथा मुसलमानों के बीच रिश्ते सुधर नहीं सकते हैं।

तीन तलाक के मुद्दे पर अध्यादेश लाने को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के मुद्दों पर भी स्वार्थ की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर अध्यादेश लाने से साफ हो गया है कि मोदी सरकार अड़ियल और अपरिपक्व है तथा तीन तलाक के साथ ही नोटबंदी एवं जीएसटी का क्रियान्वयन उसकी इसी अपरिपक्वता का परिणाम है।

अभिनव अजीत

वार्ता

More News
भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

24 Apr 2024 | 9:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इंडिया समूह के सारे दल भारतीयों की विरासत पर गिद्धदृष्टि डालकर बैठे हैं और चाहते हैं कि उनकी सत्ता तो पीढ़ी दर पीढ़ी बिना ‘विरासत कर’ के उनके बच्चों की बनी रहे, लेकिन जनता से ‘विरासत कर’ लिया जाए।

see more..
अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की ओर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के लिए की गयी ऑनलाइन आवेदन शुल्क में वृद्धि पर एतराज जताया है और एनबीईएमएस अध्यक्ष से शुक्ल बढ़ोतरी को कम करने की मांग की है।

see more..
धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

24 Apr 2024 | 9:37 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को हैदराबाद और तिरुपति की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 26 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में तिरुपति और तेलंगाना में हैदराबाद का दौरा करेंगे।

see more..
रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

24 Apr 2024 | 9:35 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अनुसंधान एवं विकास के बल पर रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और लड़ाकू प्लेटफार्मों तथा प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की जरूरत पर बल दिया है।

see more..
image