Friday, Apr 19 2024 | Time 14:41 Hrs(IST)
image
भारत


पासवान ने राष्ट्रीय एकता शपथ दिलायी

नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (वार्ता) खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां अपने मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को “राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलायी ।
इस अवसर पर श्री पासवान ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को महान नेता के गौरवशाली कार्यों का स्मरण और सम्मान करना चाहिए।
“राष्ट्रीय एकता शपथ” दिलाने के बाद श्री पासवान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ऐसे नेता थे जिन्होंने देश के स्वाधीनता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई और उन्हें स्वतंत्र भारत के निर्माता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने 550 से अधिक रियासतों को संयुक्त भारत में समाहित किया।
श्री पासवान ने कहा कि गुजरात में स्टेचू ऑफ यूनिटी स्थापना करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के एकीकरण में उनकी भूमिका के लिए उचित सम्मान प्रदान किया हैं। सरदार पटेल वास्तव में आधुनिक भारत के निर्माता थे।
अरुण.श्रवण
वार्ता
More News
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
image