Friday, Apr 19 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
भारत


नकली नोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र

नयी दिल्ली 05 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली भारतीय करेंसी नोट (एफआईसीएन) मामले में बेंगलुरु की विशेष एनआईए अदालत में चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
एनआईए ने सोमवार को अपने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद सज्जाद अली, एम. जी. राजू उर्फ राजन्ना, गंगाधर रामप्पा कोलकर उर्फ गंगप्पा और वनिता जे उर्फ तंगम को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।
एफआईसीएन मामले में कर्नाटक पुलिस ने एनआईए की सूचना के आधार पर आठ अगस्त को चारों आरोपियों के कब्जे से 2000 रुपये के नकली नोटों की शक्ल में 6,34,000 रुपये बरामद किये थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये थे।
मामला शुरू में मदनयाकनहल्ली पुलिस थाने में दर्ज किया गया लेकिन बाद में एनआईए ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया। जांच एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी और उनके सहयोगी कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने बेंगलुरु के स्थानीय बाजारों और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में असली नोट की जगह नकली नोट चलाकर देश की मौद्रिक स्थिरता को प्रभावित करने की साजिश रची थी।
आरोपी नकली भारतीय मुद्रा के बड़े नोटों को बाजार में उतारने, आपूर्ति, तस्करी और उपलब्ध कराने में सक्रिय थे। आरोपी सज्जाद अली ने बड़ी संख्या में नकली नोट मालदा से बेंगलुरु लाकर एम. जी. राजू और गंगाधर रमप्पा कोलकर को उपलब्ध कराये थे।
आरोपी राजू और कोलकर जाली नोटों का रैकेट चलाते थे और पहले भी जाली नोटों के मामले में शामिल रहे हैं। राजू को वर्ष 2010 में जाली भारतीय करेंसी नोट की तस्करी के एक मामले में सात वर्ष की सजा दी गयी थी।
जांच एजेंसी ने कहा कि जेल से रिहा होने पर उसने फिर से जाली नोट का गोरखधंधा शुरू कर दिया और वह बेंगलुरु के नजदीक एक मकान में ठिकाना बनाकर साजिशें रचता था और उन्हें अंजाम देने के लिए योजना बनाता था।
दिनेश, यामिनी
वार्ता
More News
रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

रेलवे गर्मियों में चलाएगी 9111 विशेष गाड़ियां

19 Apr 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रेलवे ने इस साल गर्मियों में यात्रियों के सुगम एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नौ हजार से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की योजना बनायी है।

see more..
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 6:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image