Friday, Apr 19 2024 | Time 22:38 Hrs(IST)
image
भारत


सरकार को अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता, निश्चितता सुनिश्चित करनी चाहिए:मनमोहन सिंह

नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ‘नोटबंदी’ के दो साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुये आज कहा कि सरकार को भारतीय अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और निश्चितिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल पहले आठ नवंबर को रात में आठ बजे ‘नोटबंदी’ की घोषणा करते हुए उस वक्त प्रचलित 500 और 1,000 के नोट को अवैध कर दिया था। श्री सिंह ने ‘नोटबंदी’ को दुर्भाग्यपूर्ण और बिना सोचे-विचारे लागू करने वाली योजना करार देते हुए कहा कि इससे हर व्यक्ति का जीवन प्रभावित हुआ, चाहे वह किसी उम्र, लिंग, धर्म ,जाति और व्यवसाय से संबंधित हो। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि उसे ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जिससे अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार में कोई और अनिश्चितता उत्पन्न हो।
डॉ सिंह ने कहा,“ आज मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2016 में की गयी नोटबंदी की घोषणा के दो साल पूरे हो गये। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज में जो तबाही मची, वह सबको दिखाई दे रही है। नोटबंदी ने हर व्यक्ति को प्रभावित किया। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह आर्थिक नीतियों में स्पष्टतता और निश्चितता रखे। आज का दिन यह याद करने के लिए है कि किस तरह गलत आर्थिक नीतियों से पूरा देश लंबे समय तक प्रभावित हो सकता है। यह दिन यह भी समझाता है कि आर्थिक नीतियों का निर्माण अच्छी तरह से विचार के बाद करना चाहिए।”
अर्चना.श्रवण
जारी वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image