Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:10 Hrs(IST)
image
भारत


भारत-सिंगापुर नौसेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास शुरू

भारत-सिंगापुर नौसेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास शुरू

नयी दिल्ली 10 नवम्बर (वार्ता) भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास शनिवार को अंडमान सागर में शुरू हो गया।

दोनों नौसेनाओं के संबंधों की रजत जयंती पर अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में 10 से 21 नवम्बर तक आयोजित अभ्यास में उनके प्रमुख युद्धपोत हिस्सा ले रहे हैं। भारत की आेर से नौसैनिक पोत रणविजय , सतपुड़ा, सह्याद्री, शक्ति, किर्च, कदमत, सुमेधा और सुकन्या अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। भारत का प्रमुख टोही विमान पी- 8 आई भी अभ्यास में अपने जौहर दिखायेगा।

भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच संबंधों की शुरूआत 1994 में आदान-प्रदान यात्राओं से हुई थी जो अब व्यापक स्तर पर हर तरह के जटिल तथा उन्नत अभ्यास ‘सिम्बेक्स’ के स्तर तक पहुंच गयी है जिसमें दोनों के युद्धपोत सहित विभिन्न प्लेटफार्म शामिल होते हैं।

भारत ने ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति पर आगे बढते हुए सिंगापुर के साथ हाल ही में अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं । दोनों के बीच हर वर्ष 20 से भी अधिक द्विपक्षीय कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वर्ष 2015 में दोनों के बीच इन संबंधों ने ‘सामरिक भागीदारी’ का रूप ले लिया।

अभ्यास के शुरू में बंदरगाह चरण का अभ्यास पोर्ट ब्लेयर में 10 से 12 नवम्बर के बीच होगा जिसके बाद 12 से 16 नवम्बर तक अंडमान सागर में समुद्री चरण का अभ्यास होगा । बंदरगाह अभ्यास का दूसरा चरण 16 से 19 नवम्बर तक विशाखापत्तनम में होगा। इस दौरान दस किलोमीटर लंबी मैराथन का भी आयोजन किया जायेगा। समुद्री अभ्यास का अंतिम चरण 19 से 21 नवम्बर तक बंगाल की खाड़ी में होगा।

सिम्बेक्स 2018 में विभिन्न हथियारों की ड्रिल होगी जिसमें मिसाइल फायरिंग, भारी तारपीडो को दागना, मध्यम दूरी की तोप, पनडुब्बी रोधी राकेट और पनडुब्बी रोधी उन्नत प्रणाली का अभ्यास किया जायेगा। ड्रोन के अभियानों के साथ डेक से हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने का अभ्यास भी किया जायेगा। दोनों देशों के प्रमुख युद्धपोत और अन्य प्लेटफार्म अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

संजीव, यामिनी

वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
image