Friday, Apr 19 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
भारत


आईआईटी रुड़की ने अमेरिकी विश्वविद्यालय के साथ लीडरशिप कार्यक्रम

नयी दिल्ली, 16 नवम्बर (वार्ता) मानव विकास मंत्रालय के नेतृत्व में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने शुक्रवार को यहाँ उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अमेरिका के मिशीगन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर लीडरशिप कार्यक्रम के तहत विश्व स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
इस कार्यक्रम के तहत 58 वर्ष से कम आयु के प्रोफेसरों का दो सप्ताह प्रशिक्षण भारत में और एक सप्ताह प्रशिक्षण अमेरिका में होगा। नोएडा में आईआई, रुड़की के विस्तार केंद्र में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निदेशक अजीत चतुर्वेदी ने कहा,“अमेरिका के रोस स्कूल ऑफ़ बिजनेस के साथ लीडरशिप कार्यक्रम से हमारे शिक्षकों को बहुत फायदा होगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होंगे।” उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 30 लोग भाग ले रहें हैं जिनके पास प्रोफेसर के दायित्व का आठ साल का अनुभव है। पहला चरण 17 से 29 नवम्बर तक यहाँ होगा जबकि दूसरा चरण अमेरिका में होगा। इस कोर्स का उद्घाटन आईअईटी ,कानपुर के निदेशक एस जी ढान्ढे ने किया और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रेम व्रत थे।
मिशीगन विश्वविद्यालय के रोस बिजनेस स्कूल के सहायक डीन एम एस कृष्णन ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि आईआईटी, रुड़की के साथ मिलकर वह यह कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े।
इस प्रशिक्षण का मकसद शिक्षकों को विश्व स्तरीय नवाचार अध्यापन-प्रबंधन आदि की जानकारी देना है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अरविन्द.आशा
वार्ता
More News
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
image