Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
भारत


चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जायेंगे जनरल रावत

नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को चार दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना होंगे जहां वह अमेरिकी सशस्त्र सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ सैन्य सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा करेंगे।
जनरल रावत की 2 से 5 अप्रैल तक की इस यात्रा में उनके साथ एक शिष्टमंडल भी जायेगा। दोनों देशों के सैन्य अधिकारी शिष्टमंडल स्तर की बैठक में सैन्य सहयोग को आगे बढाने से संबंधित पहलुओं पर बातचीत करेंगे। जनरल रावत अमेरिकी सैन्य अकादमी वेस्ट प्वाइंट और कंसास स्थित कमान और जनरल स्टाफ कॉलेज का भी दौरा करेंगे। वह इस कालेज में विशेष कोर्स कर चुके हैं।
सेना प्रमुख अमेरिकी सेना ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसफ एफ डनफोर्ड तथा चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल मार्क ए मिलेव से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान सैन्य सहयोग के साथ-साथ परस्पर हितों के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत बनाना तथा सामरिक मुद्दों पर तालमेल को बढाना है।
संजीव
वार्ता
image