Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
भारत


भाजपा ने किसानों को लुभाने के लिए किये कई वादे

भाजपा ने किसानों को लुभाने के लिए किये कई वादे

नयी दिल्ली, 08 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए फिर से सत्ता में आने पर सभी किसानों को 6000 रुपये सालाना देने, छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने तथा किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक का रिण पांच साल के लिए बिना ब्याज के देने का वादा किया है।

भाजपा ने ‘संकल्पपत्र’ नाम से आज यहां जारी चुनाव घोषणा पत्र में हाल में शुरु की गयी किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में सभी किसानों को लाने का वादा किया गया है । इस योजना के तहत दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले करीब 12.5 करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना मोदी सरकार पहले ही शुरु कर चुकी है । अब पार्टी ने इस योजना के दायरे में सभी किसानों को लाने का वादा किया है ।

पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए साठ साल की उम्र के बाद पेंशन योजना शुरु करने की घोषणा की है लेेकिन इसकी राशि का खुलासा नहीं किया है । किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को एक लाख रुपये तक के अल्प अवधि कृषि रिण पांच साल के लिए बिना ब्याज के देने का वादा किया गया है लेकिन इसके लिए यह शर्त होगी कि मूल राशि का समय पर भुगतान करना होगा ।

संकल्पपत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए स्वैच्छिक पंजीकरण का प्रावधान करने की बात कही गयी है है । वर्तमान में कृषि रिण लेने वाले किसानों को फसल बीमा अनिवार्य रुप से कराना होता है ।

भाजपा ने किसानों की फसलों की भंडारण सुविधा के लिए राजमार्गो के किनारे राष्ट्रीय वेयरहाउसिंग ग्रिड स्थापित करने , गांव के निकट ग्राम भंडारण योजना शुरु करने और भंडारण रसीद के आधार पर किसानों को सस्ते दरों पर रिण उपलब्ध कराने का वादा भी किया है । किसानों की अतिरिक्त आय के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन शुरु करने तथा शहद उत्पादन 11500 टन से बढाकर दोगुना करने का प्रस्ताव किया है ।

दलहन और तिलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए एक नया मिशन शुरु करने तथा किफायती दरों पर बीज उपलब्ध कराने , जैविक खेती को बढावा देने तथा आधार परियोजना की तर्ज पर मिशन मोड में भूमि रिकार्ड का डिजिटलीकरण करने का वादा किया गया है । जलकृषि (मछली पालन) के लिए आसानी से रिण उपलब्ध कराने तथा 2022 तक दस हजार नये किसान उत्पादक संगठन बनाने का भी वादा किया है ।

अरुण उनियाल

वार्ता

More News
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

मोदी की झूठ की वाणी की गूंज में ठप पड़ी विकास की गाड़ी : राहुल

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है।

see more..
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
image