Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस ने गिनायी मोदी सरकार की 125 वादाखिलाफी

नयी दिल्ली, 08 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पिछले पांच साल में छलावा और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि इस चुनाव में देश की जनता भाजपा को खारिज कर देगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झोला उठाकर जाना पड़ेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, घोषणा पत्र समिति के सदस्य प्रोफेसर राजीव गौड़ा तथा प्रो. गौरव वल्लभ ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में मोदी सरकार की पांच साल की 125 नाकामयाबियों पर तैयार एक पुस्तिका जारी की और कहा कि पिछले पांच साल वादाखिलाफी के रहे हैं और यह सब चौंकाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोकने के लिए भाजपा ने विशेष अदालतें खोलने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं। विदेशों से 80 लाख करोड़ कालाधन वापस लाने की बात की गयी थी लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई पर ही हाथ साफ करने वाले नीरव मोदी जैसे लोगों को देश से भागने की इजाजत दे दी ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सके।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने देश को आर्थिक शक्ति बनाने का वादा किया था लेकिन पांच साल में देश को उल्टे कर्ज में डुबो दिया। चौंकाने वाली बाद यह है कि वर्ष 2014 में देश पर 54,90,763 करोड़ रुपए का कर्ज था जो 2018 में बढ़कर 82,03,253 करोड़ रुपए हो गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांचा साल 27,12,490 करोड रुपए का कर्ज लिया है और देश की जनता को कर्जदार बना रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से देश की जनता के साथ करीब 125 वादे किए गए हैं और उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह वादाखिलाफी है और इस चुनाव में देश भाजपा को इसके लिए माफ नहीं करेगा।
अभिनव.श्रवण
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image