Friday, Apr 19 2024 | Time 12:59 Hrs(IST)
image
भारत


पाकिस्तान को इस्लामिक बिरादरी में भी अलग-थलग कर दिया : सुषमा

नयी दिल्ली, 07 अप्रैल (वार्ता) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का वर्चस्व और प्रतिष्ठा बढ़ी है और आतंकवाद को देश की नीति के रूप में बढ़ाने वाले पाकिस्तान को न केवल विश्व समुदाय बल्कि इस्लामिक बिरादरी में भी अलग थलग कर दिया गया है।
श्रीमती स्वराज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2019 के लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र जारी किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि श्री मोदी की अगुवाई में भारत की प्रतिष्ठा दुनिया में जितनी बढ़ी है, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी और श्री मोदी को विश्व के पांच बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी को पांच बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पहले कहा जाता था कि श्री मोदी की विदेश नीति में अरब जगत कहीं भी दिखाई नहीं देगी लेकिन हमारे अरब जगत के देशों के साथ इतने अच्छे संबंध हैं जितने पहले कभी नहीं थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, दक्षिण कोरिया का प्रतिष्ठित सोल शांति पुरस्कार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरण संरक्षा के प्रयासों में योगदान के लिए चैम्पियन ऑफ दि अर्थ अवॉर्ड से नवाजा गया है।
उन्होंने कहा कि ये है भारत का बढ़ता प्रभुत्व। श्री मोदी की विदेश नीति का परिणाम है कि सऊदी अरब में 40 साल से आयोजित किये जा रहे जनादरिया मेले में भारत को पहली बार विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित अधिवेशन में भारत को पहली बार विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को न केवल विश्व समुदाय में अलग-थलग कर दिया बल्कि ओअाईसी का संस्थापक सदस्य होने के बावजूद उसे इस्लामिक बिरादरी में भी अकेला बना दिया गया।
विदेश मंत्री ने कहा, “1969 में ओअाईसी का गठन हुआ था। पहला अधिवेशन मोरक्को की राजधानी रबात में हुआ था जिसमें भारत को बुलाया गया था और कांग्रेस के नेता फखरुद्दीन अली अहमद तब भारत के प्रतिनिधि के रूप में गये थे, वे गये थे जो बाद में भारत के राष्ट्रपति बने लेकिन पाकिस्तान के कड़े विरोध के कारण आयोजकों ने अंतिम क्षणों में भारत काे भाग नहीं लेने दिया। पचास साल बाद फिर पाकिस्तान ने विरोध किया और लिखकर भेज दिया कि भारत को शामिल करेंगे तो हम हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन इस बार यूएई ने कहा अगर पाकिस्तान को नहीं आना है तो न आये, हम भारत का निमंत्रण रद्द नहीं करेंगे। संगठन के 57 सदस्यों में से 56 देशों ने कहा कि पाकिस्तान आये या न आये, भारत का निमंत्रण रद्द नहीं किया जाएगा। आपने देखा पाकिस्तान की कुर्सी खाली थी और भारत मंच पर आसीन था।”
श्रीमती स्वराज ने कहा कि ये सब ऐसे ही नहीं हो गया। विरोधी पूछते हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की विदेश यात्राओं से क्या हासिल हो गया। उन्हें इसके परिणामों को देखना चाहिए और समझना चाहिए कि उससे ये हासिल हुआ है।”
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में विदेश नीति के विषय पर सात बिन्दुओं पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। इसमें वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज करने एवं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मंच बनाने के लिए काम करने, प्रवासी भारतीयों से सतत संवाद को बढ़ावा देने, ज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक समन्वय को विस्तार देने, बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के प्रयास तेज करने तथा राजनयिक अधिकारियों की संख्या एवं पहुंच को सुदृढ़ बनाने का वादा शामिल है।
सचिन.श्रवण
वार्ता
More News
मुर्मु , मोदी ने मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 12:07 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 11:15 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 11:11 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
image