Friday, Apr 19 2024 | Time 12:49 Hrs(IST)
image
भारत


सीतारमण ने बालाकोट के लिए थपथपायी वायु सेना की पीठ

नयी दिल्ली 11 अप्रैल (वार्ता) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी शिविर को ध्वस्त करने तथा पाकिस्तानी वायु सेना के हमले को नाकाम करने के लिए आज वायु सेना की पीठ थपथपायी।
रक्षा मंत्री ने गुरूवार को यहां वायु सेना के कमांडरों के पहले छमाही सम्मेलन को संबोधित करते हुए सबसे पहले गत 27 फरवरी के बालाकोट अभियान में वायु सेना की सटीक कार्रवाई के लिए उसके रणबांकुरों को बधाई दी। उन्होंने वायु सेना की सराहना करते हुए कहा कि अभियान में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई और बाद में वायु सेना के जांबाजों ने पाकिस्तानी वायुसेना के हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि वायु सेना राष्ट्र की सेवा में पेशेवर ढंग से उच्च आदर्शों के साथ जुटी है। गगन शक्ति अभ्यास 2018 और वायु शक्ति 2019 का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वायु सेना ने इनके जरिये अपनी ताकत का लोहा मनवाया और इसकी झलक बालाकोट में दिखायी दी। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के जज्बे और हौसले से वायु सेना कर्मियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण का पता चलता है।
श्रीमती सीतारमण ने जोर देकर कहा कि वायु सेना सैन्य संपर्क और आपदा के समय अभियानों के माध्यम से हिन्द महासागर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी। भविष्य के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इन तकनीकों का देश में भी विकास किया जाना चाहिए। वायु सेना को सामरिक साझेदारी मॉडल के जरिये रक्षा विनिर्माण क्षमता बढाने की दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए यह प्रौद्योगिकी जरूरी है। इसमें वायु सेना कर्मियों के साथ-साथ सेवानिवृत कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
इससे पहले वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ ने रक्षा मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कमांडरों से अंतरिक्ष, साइबर, सूचना , कृत्रिम बौद्धिकता और ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वायु सेना की क्षमता बढाने को कहा।
दो दिन के इस सम्मेलन में बालाकोट कार्रवाई के अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ-साथ अल्पावधि और दीर्घकालिक संचालन क्षमता बढाने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जायेगी।
संजीव
वार्ता
More News
मुर्मु , मोदी ने मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 12:07 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 11:15 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 11:11 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
image