Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
भारत


चोरी के फोन बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़. सात गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 02 जून (वार्ता) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने चोरी के मोबाइल विदेश भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने रविवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को कब्जे से 311 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं जिसकी कीमत 60 लाख रूपये से अधिक है। गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान नरेश कुमार (30), मुकेश कुमार (38), नरेश कुमार (27), राजन उर्फ अजीत (28) रामसिंह (58), गोपाल पाठक (31) तथा रोहित उर्फ काके (23) के रूप में हुई है। राम सिंह नेपाल का रहने वाला है जबकि बाकी छह दिल्ली के रहने वाले है। इनमें से रोहित जेबकतरा जो भीड़भाड़ वाले इलाके में मोबाइल चोरी करता है जबकि कुछ चोरी या लूटे हुए मोबाइल खरीदकर नेपाल भेजने का काम करता है। इन लोगों के ऊपर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।
श्री देव ने कहा कि अपराध शाखा की टीम को जानकारी मिली थी जिसमें कहा गया कि राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो चोरी/लूट के स्मार्ट मोबाइल को नेपाल भेजने का काम कर रहा है। गिरोह का पता लगाने के लिए एसीपी जसबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को पता चला कि चोरी अथवा लूट के मोबाइल को एक बिचौलिये को पास बेचा जाता है जो आगे नेपाल भेजने का काम करता है।
गिरफ्तार किये गये लोगों में से एक ने बताया कि पिछले दो तीन साल से वह गफ्फार मार्केट में मोबाइल रिपेयर का काम करता था। पुलिस की लगातार छापेमारी तथा मोबाइल की कीमतों में गिरावट के कारण रिपेयर का काम मंदा हो गया। उसके बाद चोरी के मोबाइल को देश से बाहर भेजने के धंधे में शामिल हो गया। पिछले कुछ साल से नेपाल तथा आसपास के देशों में इस्तेमाल किये गये महंगे मोबाइल की मांग बढ गयी। चोरी किये गये मोबाइल को आईईएमआई नंबर से पकड़े जाने का खतरा रहता था इसलिए विदेशों में बेचना ही एक मात्र उपाय रह गया था। नेपाल जाने वाली बस सेवा ने मोबाइल भेजना आसान कर दिया तथा इससे अच्छी रकम भी मिलने लगी।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जब्त किये गये मोबाइल की आईएमईआई नंबर तथा जानकारी को जल्द ही दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा ताकि लोग अपने मोबाइल पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से हासिल कर सके।
आजाद जितेन्द्र
वार्ता
More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image