Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
भारत


सांसद,विधायक को नहीं मिलेगी 6000 की सहायता

नयी दिल्ली 08 जून (वार्ता) सांसदों , विधायकों ,जिला पंचायत अध्यक्षों , केन्द्र एवं राज्य सरकार के सेवारत तथा सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों और आयकर देने वाले किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ हर किसान परिवार को देने का निर्णय किया है लेकिन जिन किसान परिवारों का कोई सदस्य संवैधानिक पद पर है या जिस परिवार से कोई व्यक्ति सांसद या विधायक हैं वैसे परिवारो को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये की सरकारी आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी । केन्द्र और राज्य सरकार के सेवारत कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी तथा आयकर देने वाले किसान परिवार भी इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे ।
कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को पत्र भेजा है और कहा है इस योजना के दायरे में आने वाले तमाम योग्य लोगों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए । पत्र की प्रति शनिवार को मीडिया को जारी की गयी । जमीन रखने वाले संस्थान भी इस योजना के दायरे में नहीं आयेंगे ।
सरकार ने पहले दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसानों को ही इस योजना में शामिल किया था लेकिन हाल ही में इसका दायरा बढा कर जमीन की सीमा समाप्त कर दी है । पहले इस योजना से लगभग 12.5 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित होते लेकिन इसका दायरा बढाये जाने से करीब 14.5 करोड किसानों को इसका फायदा मिलेगा । इस योजना के तहत चार माह के अंतराल पर किसानों के बैंक खातों में दो - दो हजार रुपये की राशि डाली जायेगी ।
पेशेवर संस्थाओं से पंजीकृत चिकित्सक , इंजीनियर ,वकील ,चाटर्ड एकांउटेंट और वास्तुविद भी पीएम किसान योजना का हिस्सा नहीं होंगे । ऐसे किसान परिवारों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है जिनके किसी सदस्य को सेवानिवृत कर्मचारी के रुप में दस हजार या उससे अधिक मासिक पेंशन मिल रही है ।
पीएम किसान पोर्टल पर लाभान्वित होने वाले किसानों की पूरी जानकारी राज्यों को देनी होगी । यह योजना इसी वर्ष फरवरी से लागू की गयी है । पत्र में कहा गया है कि किसानों की कोई शिकायत है तो उसके समाधान की भी व्यवस्था होनी चाहिए ।
अरुण उनियाल
वार्ता
More News
असत्यमेव जयते पर विश्वास करते हैं मोदी : कांग्रेस

असत्यमेव जयते पर विश्वास करते हैं मोदी : कांग्रेस

25 Apr 2024 | 4:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को उनकी बौखलाहट करार देते हुए आज कहा कि श्री मोदी सत्यमेव जयते नहीं बल्कि 'असत्यमेव जयते' पर विश्वास करते हैं और सिर्फ झूठ को ही प्रचारित करते हैं।

see more..
भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

भाजपा जीत गई तो 2024 के बाद देश में नहीं होंगे चुनाव : आप

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने देशवासियों को संविधान और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो फिर इस देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे।

see more..
मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

मोदी, राहुल के विरुद्ध शिकायतों पर चुनाव आयोग ने पार्टियों को नोटिस भेजे

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

see more..
व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

व्हाट्सएप पर मिलेगी उच्चतम न्यायालय की 'वाद-सूची'

25 Apr 2024 | 3:26 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां अब 'व्हाट्सएप' पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

see more..
image