Friday, Mar 29 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
भारत


बिहार में चमकी बुखार से मासूमों की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई:शाहनवाज

नयी दिल्ली,21 जून(वार्ता) सीतामढ़ी संघर्ष समिति ने बिहार के मुजफ्फरपुर समेत कई अन्य जिलों में चमकी बुखार से बड़ी संख्या में मासूमों की मौत की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने शुक्रवार को आयोग से मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के कई अन्य जिलों में चमकी बुखार से 150 से अधिक अबोध बालकों की मौत का मामला उठाया । श्री शाहनवाज ने आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो से पूरे मामले की शिकायत कर बुखार से पीड़ित बच्चों का समुचित इलाज नहीं होने की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार के कई जिलों के सरकारी अस्पतालों में चमकी बुखार के उचित इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है और इस वजह से पिछले एक पखवाड़े के दौरान 150 से ज्यादा मासूमों की असमय ही मौत हो गई और अभी भी यह थमने का नाम नहीं ले रहा है । रोजाना चार से पांच मासूमों की मौत हो रही है ।
उन्होंने कहा कि खेद का विषय है कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से उपचार के लिए आने वाले मासूम बालकों के परिजनों को जगह.जगह धक्के खाने पड़ रहे हैं ।
समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से बच्चों के इलाज में कोताही के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई। वर्ष 2014 में चमकी बुखार के प्रकोप को देखते हुए तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल की सुविधाओं को उच्च स्तरीय बनाने की घोषणा की थी किंतु यह केवल घोषणा ही साबित हुई।
उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से बचाव के लिए राज्य सरकार के पास न तो कोई कार्रवाई योजना है और न ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में इससे पीड़ित मासूमों के समुचित उपचार का प्रबंध है । सीएमसी वेल्लोर की चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार चमकी बुखार का मुख्य कारण बाल कुपोषण है, जिसको दूर करने को लेकर मौजूदा सरकारें गंभीर नजर नहीं आ रही हैं।
श्री शाहनवाज ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के साथ.साथ भविष्य में चमकी बुखार के प्रकोप से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आयोग अपने स्तर से उचित दिशा.निर्देश जारी करे।
मिश्रा जितेन्द्र
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

28 Mar 2024 | 11:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है।

see more..
सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:18 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

see more..
युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

28 Mar 2024 | 9:08 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात की है। इसके अलावा श्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में स्वयं द्वारा चलाए जा रहे युवा केंद्रित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

see more..
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

28 Mar 2024 | 8:18 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली और पंजाब में पार्टी को तोड़ने के लिए और सरकार को गिराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है।

see more..
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

28 Mar 2024 | 8:11 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) न्यायपालिका पर दबाव बनाने, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, तुच्छ तर्क और पुराने राजनीतिक उद्देश्य के आधार पर अदालतों को कथित तौर पर बदनाम करने वाले 'निहित स्वार्थी समूहों' के खिलाफ करीब 600 अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई है।

see more..
image