Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
भारत


उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चिकित्सक दिवस पर दी बधाई

उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चिकित्सक दिवस पर दी बधाई

नयी दिल्ली,01 जुलाई (वार्ता) उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सक दिवस पर सोमवार को डाक्टरों को बधाई दी है और जन कल्याण के प्रति उनके सेवा भाव की सराहना की है।

श्री नायडू ने यहां चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए, उन्‍हें डाक्‍टरों के प्रति लोगों के श्रद्धाभाव का स्‍मरण कराया और चिकित्‍सक समुदाय से अनुरोध किया कि वे पूरी सहानुभूति और करुणाभाव के साथ लोगों की सेवा करें। श्री नायडू ने गैर-संचारी रोगों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर चिकित्सकों से लोगों और विशेष रूप से युवाओं को निष्क्रिय जीवन शैली तथा अस्‍वास्‍थ्‍यकर खान-पान की आदतों के खतरों के प्रति जागरुक बनाने का आह्वान किया है।

उपराष्‍ट्रपति ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को समाज के दलित और वंचित वर्ग के लिए आसान और सुगम बनाने के महत्‍व पर जोर देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सभी डाक्‍टर अपने आस पास के इलाकों के शिक्षण संस्‍थानों में जाएं और वहां बच्‍चों को निष्क्रिय जीवनी शैली तथा अस्‍वास्‍थ्‍यकर खान-पान की आदतों के खतरों के प्रति सचेत करें।

श्री मोदी ने चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर डाक्‍टरों को बधाई देते हुए डॉ. बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्‍होंने एक ट्वीट संदेश में कहा “डाक्‍टर दिवस के अवसर पर मैं सभी परिश्रमी डाक्‍टरों को हमारे समाज को स्‍वस्‍थ और निरोग बनाये रखने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहने के लिए बधाई देता हूं। जन कल्‍याण के उनके इस अप्रतिम योगदान को शब्‍दों में बयान नहीं किया जा सकता है। मैं इस अवसर पर डॉ. बीसी रॉय को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो स्‍वयं भी एक डाक्‍टर थे।”

जितेन्द्र

वार्ता

More News
हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

हार के भय से भ्रमित कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

25 Apr 2024 | 4:53 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान के रुख को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

see more..
पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

पहले चरण के रूझानों से परेशान मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम

25 Apr 2024 | 4:37 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के रुझानों से परेशान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पुरानी पार्टी के ‘न्याय पत्र’ को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
image