Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:41 Hrs(IST)
image
भारत


व्यापार मसलों पर बात करने के लिए अगले सप्ताह आएगा अमेरिकी दल

नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान के लिए अमेरिकी व्यापार विभाग के अधिकारियों का एक दल अगले सप्ताह भारत आ रहा है। इसके बाद वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्री पीयूष गोयल के भी इसी माह अमेरिका की यात्रा पर जाने की संभावना है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जापान के ओसाका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में यह सहमति बनी थी कि दाेनों देशों के आधिकारिक प्रतिनिधि व्यापार संबंधी मसलों के समाधान के लिए मिलेंगे। इसी के अनुरूप अमेरिका से अगले सप्ताह एक दल भारत आ रहा है जो वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेगा और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भी मिलेगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बैठक के बाद श्री गोयल के भी अमेरिका जाने की योजना है।
अमेरिका की मांग है कि भारत उसके निर्यात पर आयात शुल्क कम करे। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति श्री ट्रंप ने भारत को जनर्लाइज़्ड सिस्टम ऑफ़ प्रेफ़रेंस (जीएसपी) के तहत मिलने वाले कारोबारी फ़ायदे ख़त्म कर दिए थे। भारत ने भी इसके जवाब में अमेरिका से आने वाली 29 वस्तुओं पर शुल्क बढ़ा दिया था। अमेरिका का कहना है कि भारत, अमेरिका को अपने बाज़ार की बराबरी से और तार्किक तरीक़े से पहुंच का वादा करने में नाकाम रहा है।
लेकिन भारत ने इसे ज़्यादा तवज्जो नहीं देने के रुख का इजहार किया है। श्री गोयल ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि इससे भारत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। अमेरिका का यह कदम भारत की आर्थिक क्षमता की मजबूती का प्रमाण है। लेकिन पर्दे के पीछे इस मसले के समाधान के प्रयास जारी हैं।
सूत्रों के अनुसार ईरान के तेल खरीदने पर लगायी गयी रोक भी बातचीत का एजेंडा होगी। ओसाका में श्री मोदी और श्री ट्रंप की शिखर बैठक में भारत ने ईरान से तेल खरीदने के लिए तीन सूत्रीय एजेंडा साफ कर दिया था। ये तीन सूत्र -स्थिरता, अनुमान की स्पष्टता और किफायत हैं।
सचिन/शेखर
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image