Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:11 Hrs(IST)
image
भारत


जून में थोक मुद्रास्फीति 2.02 प्रतिशत

नयी दिल्ली 15 जुलाई(वार्ता) थोक मूल्‍य पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर जून 2.02 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि जबकि इससे पिछले महीने यह 2.45 प्रतिशत रही थी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पिछले वर्ष के इसी महीने में यह आंकडा 5.68 प्रतिशत था। चालू वित्‍त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्‍फीति की दर 1.33 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.41 प्रतिशत थी।
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में ‘खाद्य उत्‍पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के से 1.1 प्रतिशत बढ़ गया। इस समूह में समुद्री मछली छह प्रतिशत, अरहर, जौ, सुअर का मांस, मटर तथा मूंग चार प्रतिशत, फल, सब्‍जी तथा उड़द तीन प्रतिशत, गौ-मांस, भैस का मांस, मसूर तथा मक्‍का दो प्रतिशत और मांस, मसाले, राजमा और धान एक प्रतिशत के दाम बढ़ गए। हालांकि इस दौरान पान के पत्‍ते 26 प्रतिशत, चाय दो प्रतिशत तथा रागी एवं चिकन एक प्रतिशत के दाम घट गए।
‘अखाद्य पदार्थों’ के समूह का सूचकांक पिछले महीने के 0.7 प्रतिशत की वृद्धि में रहा है। इस समूह में कच्‍चा रबड़ 12 प्रतिशत, पशु चारा पांच प्रतिशत, मूंगफली बीज चार प्रतिशत, सूरजमुखी, करडी बीज तीन प्रतिशत, मेस्‍ता, चमड़ा, सरसों के बीज, सोयाबीन दो प्रतिशत, कच्‍चा रेशम, कपास बीज एक प्रतिशत दाम बढ़े हैं। हालांकि पुष्‍प कृषि आठ प्रतिशत, कोपरा (नारियल) तीन प्रतिशत, अरंडी बीज और ग्‍वार बीज दो प्रतिशत एवं कच्‍चा जूट, उद्योग के लिए लकड़ी तथा सुरजमुखी के दाम एक प्रतिशत के दाम घट गए है।
‘खाद्य उत्‍पादों के विनिर्माण’ समूह में दूध पाउडर 12 प्रतिशत, गुड़ शीरा 11 प्रतिशत, भैस का मांस, ताजा/फ्रोजन सात , तैयार पशु आहार तथा प्रसंस्‍कृत चाय पांच प्रतिशत, गुड़ चार प्रतिशत, मक्‍खन, चावल (गैर बासमती), कॉफी, फल और सब्‍जी का प्रसंस्‍करण तथा संरक्षण दो प्रतिशत और सूजी, घी, कपास बीज तेल, मावा, प्रसंस्‍कृत अन्‍य मांस, आईसक्रीम, कॉफी, मैदा, सुरजमुखी तेल के दाम एक प्रतिशत बढ़ गये हैं। इसी समूह में शहद छह प्रतिशत, मेकरॉनी, नूडल और ऐसे अन्‍य खाद्य उत्‍पाद तीन प्रतिशत, चिकन, पॉम तेल, स्‍वास्‍थ्‍यवर्धन उत्‍पाद दो प्रतिशत तथा तैयार खाद्य उत्‍पाद निर्माण, नारियल तेल, मसाले (मिश्रित मसाले सहित), मूंगफली तेल, नमक, मछली का प्रसंस्‍करण एवं संरक्षण, अरंडी तेल तथा चीनी के दाम एक प्रतिशत) के दाम घट गये।
‘खनिज’ समूह में तांबा 41 प्रतिशत, बॉक्‍साइड छह प्रतिशत और मैगनीज़ खनिज़ चार प्रतिशत बढोतरी में रहे हैं। हालांकि चूना पत्‍थर 12 प्रतिशत, सीसा चार प्रतिशत), जस्‍ता तीन प्रतिशत और लौह खनिज़ के दाम एक प्रतिशत घट गये हैं।
सत्या
वार्ता
More News
द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

द्रौपदी भारत की महानायिका है: डॉ मानसिंह

25 Apr 2024 | 9:34 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने कहा कि द्रौपदी 'भारत की महानायिका' हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत ही विविधता से भरा है। एक तरफ उनमें दृढ़संकल्प है, अग्नि का तेज है, स्वाभिमान है, तो करुणा भी है।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
image