Wednesday, Apr 17 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
भारत


रेल कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ प्रचन्ड प्रदर्शन

नयी दिल्ली 23 अक्टूबर (वार्ता) रेल मंत्रालय द्वारा 50 रेलवे स्टेशनों और 150 रेलगाडियाें को निजी कम्पनियों के सुपुर्द करने के लिए सचिव स्तर की कमेटी गठित किये जाने के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) और देशभर में रेलवे कर्मचारी यूनियनों ने आज यहां काले फीते बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया।
आंदोलन में भारी संख्या में शामिल रेलकर्मियों ने काले फीते बाधकर रोष व्यक्त किया और समिति के गठन की अधिसूचना की प्रतियों को जलाया तथा चक्का जाम करने की चेतावनी दी।
एआईआरएफ के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि एआईआरएफ भारतीय रेल के किसी प्रकार के निजीकरण के विरोध में है और रेल मंत्रालय द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना में ‘तेजस‘ तथा अन्य 150 रेलगाडियों का संचालन निजी कम्पनियों को सौंपे जाने के विरोध में एक जुलाई को भी राष्ट्रीय स्तर पर ‘काला दिवस‘ मनाया गया था। इसके बाद दो जुलाई को रेलवे बोर्ड के साथ एआईआरएफ के नेताओं की बातचीत में स्पष्ट आश्वासन दिया गया कि बिना कर्मचारी पक्ष से चर्चा किये हुए इस दिशा में कोई कदम नही उठाया जायेगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि इसी प्रकार का आश्वासन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी नौ अक्टूबर को अध्यक्ष रेलवे बोर्ड, सदस्य कार्मिक और कार्यकारी निदेशक( औद्योगिक सबंध) की उपस्थिति में दिया था। रेलमंत्री ने कहा था कि रेलवे बोर्ड जो भी कार्रवाई करेगा उससे पहले एआईआरएफ के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया जायेगा। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 10 अक्टूबर को सचिवों की उपरोक्त कमेटी गठित कर दी गई। कर्मचारी पक्ष इसे किसी भी हालत में स्वीकार नही कर सकता और यदि रेल मंत्रालय द्वारा इसी प्रकार का रवैया अख्तियार किया गया तो आंदोलन और उग्र रूप धारण कर सकता है रेल का चक्का जाम करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मदारी रेल मंत्रालय की होगी।
श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार पूजीपंतियां का सम्मान करे परन्तु जो श्रम करके पूंजी पैदा करते है उनका भी उतना ही सम्मान होना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन लखनऊ से पहली प्राइवेट कम्पनी द्वारा संचालित ‘ तेजस‘ गाडी का उदघाटन किया गया उस दिन हजारो की संख्या में चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ में रेलकर्मियों ने इसका प्रचन्ड विरोध किया और साथ ही उस गाडी के नई दिल्ली पहुंचने पर यहॉ भी हजाराें की संख्या में रेलकर्मी नई दिल्ली स्टेशन के पास एकत्रित हुए और प्रचन्ड प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि एआईआरएफ न केवल रेल कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि उसका स्पष्ट मत है कि प्राइवेट कम्पनियां रेल के अधिकांश उपभोक्ताओ को संतोषजनक सेवायें किसी हालात में नही दे पायेगी। इतनी सस्ती और सुविधाजनक सेवा रेलकर्मी रोजना 22 हजार गाडियॉ चलाकर लगभग 2.50 करोड लोगों को उनके गतंव्य तक पहुंचा कर देते हैं। उन्होने सरकार को चेताया कि यदि वह अपनी हठधर्तिता से पीछे नही हटी तो भारतीय रेलों पर पिछले 5 दशको से कायम औद्योगिक शांति खतरे में पड़ सकती है और इसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है।
रेलवे के सभी जोनों एवं मंडलों में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन की खबर है।
सचिन संजीव
वार्ता
More News
नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए शाह ने सुरक्षा कर्मियों को दी बधाई

नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए शाह ने सुरक्षा कर्मियों को दी बधाई

16 Apr 2024 | 10:20 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए सुरक्षा कर्मियों को बधाई दी है और घायल पुलिस कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

see more..
संविधान बदलने की कोशिश में है भाजपा, आरएसएस : कांग्रेस

संविधान बदलने की कोशिश में है भाजपा, आरएसएस : कांग्रेस

16 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और इससे भाजपा ने करोड़ों रुपये की वसूली की है।

see more..
केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो ‘इंडिया’ समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी : आप

केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो ‘इंडिया’ समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी : आप

16 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो इंडिया समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी और उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।

see more..
नॉर्थ ब्लॉक में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

नॉर्थ ब्लॉक में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

16 Apr 2024 | 9:14 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) गृह , वित्त और कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय वाले भवन नॉर्थ ब्लॉक के एक कमरे में मंगलवार को यहां मामूली आग लग गई हालांकि, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

see more..
चुनाव में मतपत्र, 100 फीसदी वीवीपैट पर्ची की गिनती बड़ी चुनौती

चुनाव में मतपत्र, 100 फीसदी वीवीपैट पर्ची की गिनती बड़ी चुनौती

16 Apr 2024 | 9:06 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्ची की 100 फीसदी गिनती या फिर मतपत्रों से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था लागू करने को मंगलवार को अव्यवहारिक होने का संकेत दिया।

see more..
image