Friday, Apr 19 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
भारत


देश में प्रदूषण को दूर करने के आईआईटी दिल्ली के उपाय

नयी दिल्ली 05 नवंबर (वार्ता) देश में वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान(आईआईटी) ने शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में कई कदम उठाये हैं और स्टार्ट अप परियोजनाएं शुरू की हैं।
गत वर्ष फरवरी में स्थापित स्वच्छ वायु अनुसंधान उत्कृष्ट केंद्र ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जापान और चीन जैसे देशों में इस क्षेत्र में उठाये गये कदमों का अध्ययन शुरू किया है ताकि नीति निर्धारण शासन एवं क्रियान्वन में मदद मिल सकें। इसके अलावा संस्थान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पी एम 2.5 कणों का स्तर पहले से ही पता लगाने की तकनीक का भी अध्ययन कर रहा है। आईआईटी ने पंजाब और हरियाणा राज्यों में अक्टूबर-नवंबर में पराली जलाने की घटना से प्रदूष्ण के असर का अध्ययन कर अपनी अंतिम रिपोर्ट नीति आयोग, पंजाब सरकार तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को सौंप दी है।
इसके अलावा इंटों के भट्टों से होने वाले प्रदूष्ण का भी अध्ययन किया जा रहा है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के मुख्य कारणों में शामिल है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी से सौ किलोमीटर दूर तक के कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों से होने वाले प्रदूषणों का भी अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली की बसों पर प्रदूषण सेंसर लगाने का अध्ययन किया जा रहा है ताकि विभिन्न इलाकों में प्रदूषण के स्तर को मापा जा सके और उस पर उचित कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली के स्कूलों, मेट्रो, बाजारों, रेस्तरां, मालों आदि में प्रदूषण को मापने का अध्ययन किया जा रहा है।
आईआईटी दिल्ली नीति आयोग की मदद से कार्बन फूट प्रिंट को भी तैयार कर रही है ताकि उसका इस्तेमाल दूसरे शहरों में हो सके। उसने कृषि उत्पाद के अवशेषों से बायो एथेनॉल तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। इसके अलावा वह उद्योग क्षेत्रों से मिलकर सीटू रैपिड वेस्ट डिकंपोजिंग टेक्नालाजी तैयार कर रही है। वायु प्रदूषण के बारे में कई कार्यशालाएं भी तैयार की जा रही हैं।
आईआईटी के क्षेत्रों ने नैनो क्लीन ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड भी स्थापित किया है.जो ए सी के प्यूरीफायर एवं मास्क बनाने का काम करती है।
इसके अलावा पराली से खाद्य पैकेट ,फ़ूड पैकेजिंग का इस्तेमाल जैसे अन्य कामों के लिए क्रिइया लैब की स्थापना की गयी है।
एरोग्राम कम्पनी ने एयर प्यूरीफायर नामक उपकरण भी विकसित किये हैं। इसके अलावा चक्र नामक उपकरण भी बनाया गया है जो प्रदूषित हवा से जहरीले कणों को शरीर से निकाल सके। साथ ही शुद्ध वायु नामक उपकरण लगाया गया है।
अरविन्द जितेन्द्र
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
image