Friday, Apr 19 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
भारत


कैन बायोसिस स्पीड कम्पोस्ट का कारखाना लगायेगी

नयी दिल्ली 12 नवम्बर (वार्ता) कृषि क्षेत्र में पोषण और कीट प्रबंधन क्षेत्र में काम कर रही कम्पनी कैन बायोसिस ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करने के वास्ते स्पीड कम्पोस्ट के उत्पादन के लिए पंजाब या हरियाणा में एक कारखाना स्थापित करने की आज घोषणा की ।
कम्पनी की अध्यक्ष संदीपा कनितकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में 75 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब या हरियाणा में एक कारखाना स्थापित करने की घोषणा की । इस कारखाने में सालाना 40 हजार टन स्पीड कम्पोस्ट का उत्पादन हो सकेगा ।
सुश्री कनितकर ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं की जल्दी बुआई के लिए पराली जलाते हैं जिससे राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो जाती है । स्पीड कम्पोस्ट माइक्रोबियल फार्मूलेशन है जिसमें सैल्युलोज , स्टार्च और प्रोटीन डिग्रेडिंग बैक्टीरिया तथा फफूंद का खास मिश्रण है । एक एकड़ की पराली को गलाने के लिए चार किलो स्पीड कम्पोस्ट और 50 किलो यूरिया का खेत में छिड़काव कर उसकी जुतायी कर दी जाती है और खेत में पानी भर दिया जाता है । इससे 15 दिनों में पराली मिट्टी में मिल जाता है । पंजाब और हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालयों ने दो साल तक इसका परीक्षण किया है और इसे मिट्टी के लिए उपयुक्त पाया है ।
उन्होंने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा में जिन किसानों ने इस प्रयोग को किया है अनका उत्पादन 11 से 18 प्रतिशत तक बढ गया है । उन्होंने कहा कि स्पीड कम्पोस्ट का उपयोग करने से मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ जाती है जिससे फसलों के उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ कम सिंचाई की जरुरत होती है । पंजाब और हरियाणा की मिट्टी में कार्बन की मात्रा 0.2 से 0.5 तक है जगकि इसकी मात्रा एक प्रतिशत होनी चाहिये ।
सुश्री कनितकर ने कहा कि किसान पराली जलाने से पर्यावरण को हाने वाले नुकसान को समझते हैं लेकिन वे बताते हैं कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने कहा कि किसानों को यदि दो हजार रुपये प्रति एकड़ की सरकार अर्थिक मदद करे तो काफी हद तक प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकता है ।
अरुण जितेन्द्र
वार्ता
More News
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

19 Apr 2024 | 1:29 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक लक्षद्वीप में न्यूनतम 16.33 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।

see more..
image