Friday, Apr 19 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
भारत


कुलपति के नहीं हटने तक जेएनयू के शिक्षक अपना आंदोलन जारी रखेंगे

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) जवाहरलाल नेहरू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने नकाबपोशों के हमले की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा है कि शीतकालीन सत्र की परीक्षाओं में शिक्षक भाग नहीं लेंगे और अन्य अकादमिक गतिविधियों में भी हिस्सा नहीं लेेंगे।
जेएनयूटीए ने शुक्रवार को अपनी आमसभा की बैठक में यह फैसला किया और कुलपति एम. जगदीश कुमार को तत्काल हटाने की मांग की। जेएनयूटीए ने अपने बयान में कहा कि छात्रों और शिक्षकों पर पांच जनवरी को हुए हमले की योजना बनाने वाले गिरोह के व्हाट्सएप ग्रुप में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर भी शामिल थे लेकिन कुलपति ने अभी तक उन्हें हटाने की कोई पहल तक भी नहीं की है। इससे पता चलता है कि कुलपति और उनकी चौकड़ी इस साजिश में शामिल थी।
बयान में कहा गया है कि इस हिंसा की कुलपति द्वारा जांच कराए जाने को खारिज करती है और दिल्ली पुलिस भी इस हिंसा की जांच कर सत्य का पता भी नहीं लगा पाएगी और इसलिए हम इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हैं और शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन को जारी रखने का फैसला करती है।
बयान में यह भी कहा गया है कि जेएनयूटीए की आमसभा अपने फैसले की समीक्षा कर भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेगी।
अरविंद.श्रवण
वार्ता
More News
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
image