Friday, Mar 29 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
भारत


विकसित देशों की तुलना में भारत पर कोरोना का असर कम

नयी दिल्ली, 21 मई (वार्ता) केन्द्र सरकार कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर शुरू से ही काफी सतर्क रही है और इससे निपटने की तैयारी आक्रामक एवं चरणबद्ध तरीके से की गई थी और इसी का नतीजा है कि कोरोना वायरस का असर विकसित देशों की तुलना मेें भारत में बहुत कम है।
विश्व में जहां कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दर 6.65 प्रतिशत है, वहीं देश में इसकी दर मात्र 3.06 प्रतिशत है। देश में जितने सक्रिय मामले हैं, उनके मात्र 2.94 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में हैं।
केन्द्र सरकार, राज्यों और संघशासित प्रदेशोें ने समय रहते कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति बना ली थी और जितने भी मामले सामने आए, तुरंत उनके क्लीनिकल मैनेजमेंट पर ध्यान दिया गया तथा उपयुक्त कंटेनेमेंट रणनीति अपनायी गयी।
देश में अब तक के 45,299 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 3,002 मरीज ठीक हुए हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर 40़ 32 प्रतिशत हो गई है। देश में इस समय कोरोना वायरस के 63,624 सक्रिय मामले हैं और ये सभी मेडिकल निगरानी में हैं।
देश में अब तक जितनी मौतें हुई हैं, उनमें 64 प्रतिशत पुरूष और 36 प्रतिशत महिलाये हैं। आयु वर्ग के अनुसार 15 वर्ष से कम आयु समूह में हुई मौतें 0.5 प्रतिशत, 15 से 30 वर्ष के बीच 2.5 प्रतिशत, 30 से 45 वर्ष के बीच 11.4 प्रतिशत हैं। सबसे अधिक मामले 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 50.5 प्रतिशत पाये गये हैं और जितनी मौतें हुई हैं उनमें 73 प्रतिशत मरीजों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां जैसे उच्च रक्त चाप, मधुमेह, दिल और गुर्दों की बीमारियां पहले से थी। चिकित्सीय भाषा में इसे “को-मॉर्बिडिटी” कहा जाता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए और बहुत आवश्यक होने पर ही वे घर से निकलें। इस समय हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा और व्यक्तिगत साफ- सफाई तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करना होगा और सामाजिक दूरी ही फिलहाल इस रोग से बचाव का है। इस समय कहीं भी बाहर निकलें तो मुंह ढक कर निकलें और खांसते तथा छींकते समय विशेष सावधानी बरतें।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

28 Mar 2024 | 11:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है।

see more..
सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:18 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

see more..
युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

28 Mar 2024 | 9:08 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात की है। इसके अलावा श्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में स्वयं द्वारा चलाए जा रहे युवा केंद्रित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

see more..
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

28 Mar 2024 | 8:18 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली और पंजाब में पार्टी को तोड़ने के लिए और सरकार को गिराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है।

see more..
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

28 Mar 2024 | 8:11 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) न्यायपालिका पर दबाव बनाने, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, तुच्छ तर्क और पुराने राजनीतिक उद्देश्य के आधार पर अदालतों को कथित तौर पर बदनाम करने वाले 'निहित स्वार्थी समूहों' के खिलाफ करीब 600 अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई है।

see more..
image