Friday, Apr 19 2024 | Time 01:19 Hrs(IST)
image
भारत


पश्चिम बंगाल में तूफान से ज्यादा तबाही , ओड़िशा में जल्द होगा जनजीवन सामान्य

नयी दिल्ली 21 मई (वार्ता) ओड़िशा में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों में अगले एक दिन में जनजीवन सामान्य हो जायेगा जबकि पश्चिम बंगाल में अधिक तबाही होने के कारण अभी प्रभावित क्षेत्रों में जीवन के पटरी पर लौटने में थोड़ा समय लगेगा वहां बल की चार और टीमें भेजी जा रही हैं।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों राज्यों में बल की टीमें राहत और बचाव अभियान में युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। ओड़िशा में इस तूफान से अधिक तबाही नहीं मची है और प्रभावित क्षेत्रों में 24 से 48 घंटों में जन जीवन समान्य हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान जोरों पर हैं। जल्द ही वहां बिजली और दूरसंचार सेवाओं में आयी बाधा को दूर कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तूफान के कारण ज्यादा तबाही हुई है और राज्य सरकार के अनुरोध पर वहां मौजूद 21 टीमों के अलावा चार और टीमों को भेजा जा रहा है। ये टीमें विमान के जरिये वहां भेजी जायेंगी और ये आज देर शाम तक राज्य में पहुंच जायेंगी। अगर राज्य सरकार इसके अलावा और टीमें भेजने का अनुरोध करेंगी तो जरूरत के अनुसार वे भी भेजी जायेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में जान माल के नुकसान का अभी सटीक आकलन नहीं किया गया है और इसके लिए केन्द्र की टीमें राज्यों में जायेंगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।
श्री प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तूफान का जोर समाप्त होते ही बल की टीमों ने रात में ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने कहा कि बल की टीमें अन्य एजेन्सियों और प्रशासन के साथ मिलकर जरूरी सेवाओं की जल्द से जल्द बहाली का प्रयास कर रही हैं। तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में पांच लाख और ओडिशा में दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इन सभी को अभी इन्हीं जगहों पर रहने तथा बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग का अनुमान एकदम सटीक था और इससे जान माल के नुकसान पर काबू पाने में काफी हद तक मदद मिली।
संजीव
वार्ता
More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image