भारतPosted at: Jul 30 2020 7:43PM मीडियाकर्मी भी कोरोनायोद्धा: हर्षवर्धन
नयी दिल्ली ,30 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जिस तरह मीडिया के लोग डटे रहे,वो उन्हें कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में ला खड़ा करता है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सीएसआईआर द्वारा विकसित प्राैद्योगिकियों एवं उत्पादों का एक संग्रह जारी करने के मौके पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने के लिए वैज्ञानिकों के साथ-साथ मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालने वाले मीडियाकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं। बहुत सारे मीडियाकर्मी बीमार हुए और कई की जान भी गयी और उनका यह योगदान देश कभी नहीं भूलेगा। कोविड वॉरियर्स के रुप में इन सभी का योगदान देश और समाज कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को इस संग्रह के माध्यम से एक ही जगह पर सभी प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के बारे में जानकारी मिल जायेगी। इसके लिए एक कोविड-19 पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होंने साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में सीएसआईआर और इसकी विभिन्न इकाइयों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम समय में चाहे अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने की बात हो या वेंटिलेंटर या दवाओं को कोरोना के उपचार के लायक परिवर्तित करने की , सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने हर दिशा में शानदार योगदान दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वैज्ञानिकों का योगदान अहम है। उन्होंने यह सिद्ध करके दिखाया कि राष्ट्र की सेवा कैसे की जा सकती है।
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता