Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को लेकर गावी और सीरम इंस्टीट्यूट के बीच समझौता

नयी दिल्ली ,07 अगस्त (वार्ता) कोरोना वायरस कोविड-19 के 10 करोड़ डोज के उत्पादन तथा निम्न और मध्यम आयवर्ग वाले देशों में अगले साल इसकी डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है।
सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूती देने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत 10 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन करने के साथ-साथ वर्ष 2021 में निम्न एवं मध्यम आयवर्ग वाले देशों में इसकी डिलीवरी की जायेगी। इस वायरस ने पूरी दुनिया को अनिश्चितता के अंधेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। टीकाकरण की पहुंच बढ़ाने और इस संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी है किफायती उपचार तक दुनिया के सुदूरवर्ती और गरीब देशों की पहुंच हो। हम कोरोना महामारी से लाखों लोगों को बचाने के अपने प्रयास को जारी रखेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन गावी ने आज यह जानकारी दी कि कोरोना के प्रत्येक टीके की कीमत अधिकतम तीन डॉलर निर्धारित की गयी है और इसे 92 देशों में उपलब्ध कराया जायेगा। ये वे देश हैं, जो गावी के कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट (एएमसी) में शामिल हैं। इस समझौते के तहत सीरम इंस्टीट्यूट को निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए पूंजीगत मदद दी जायेगी ताकि जब किसी कोरोना वैक्सीन को नियामकों की मंजूरी मिल जाये और वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों पर खरी उतरे, तब वह तेजी से वैक्सीन का उत्पादन कर पाये।
गावी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेथ बर्कले ने कहा,“ हमने कई बार देखा है कि हाशिये पर रहने वाले देश अक्सर वैक्सीन पाने वाले , नयी जांच सुविधा पाने वाले और उपचार की नयी पद्धति पाने वाले देशों की कतार में पीछे रह जाते हैं । हम कोविड-19 के वैक्सीन के साथ ऐसा नहीं चाहते। अगर सिर्फ अमीर देशों की सुरक्षा होगी तो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वाणिज्य और समाज को इससे गहरी चोट पहुंचगी क्योंकि यह महामारी पूरी दुनिया में तबाही मचा रही है।
गावी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट को दी जाने वाली आर्थिक मदद उसे एस्ट्राजेनेका और नोवावैक्स के कोरोना वैक्सीन के निर्माण में सहायता देगी। ये दोनों वैक्सीन अगर लाइसेंस प्राप्त कर लेती हैं और डब्ल्यूएचओ के मानकों पर खरे उतरती हैं, तो इनकी खरीद की जा सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन तथा कोलिजन फोर एपिडेमिक प्रीपेयर्डनेस इनोवेशंस (सेपी) के निवेश के आधार पर वैक्सीन के प्रत्येक डोज की कीमत तीन डॉलर निर्धारित की है।
अर्चना जितेन्द्र
जारी वार्ता
More News
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

23 Apr 2024 | 6:55 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) भारत और ओमान ने समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है इससे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

see more..
image