भारतPosted at: Aug 9 2020 7:58PM हर्षवर्धन ने दी बलराम जयंती की शुभकामनाएं
नयी दिल्ली,09 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को समस्त देशवासियों को बलराम जयंती की शुभकामनाएं दीं।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,“समस्त देशवासियों को हलधर भगवान श्री बलराम 'बलदाऊ जी' के प्राकट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। किसानों के घर में आज हल और बैल की पूजा की जाती है। इस हलछठ पर प्रभु बलदाऊ जी से प्रार्थना है कि वे हम सभी को सुख-समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण करें।”
उल्लेखनीय है कि बलराम जयंती को हलछठ और हलषष्ठी के नाम से भी मनाया जाता है।
अर्चना टंडन
वार्ता