Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
भारत


701 से 1,400 किमी के दायरे में कोयला ढुलाई पर छूट दे रेलवे:कोल इंडिया

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (वार्ता) कोयले के खनन से जुड़ी महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपने खदानों से 701 किलोमीटर से 1,400 किलोमीटर के दायरे में स्थित ग्राहकों द्वारा बुक किये गये कोयले की ढुलाई में 15 प्रतिशत की छूट देने पर भारतीय रेलवे को विचार करने के लिए कहा है।
सीआईएल ने आज कहा कि आयात विकल्प योजना के तहत घरेलू कोयला बुक कराने वाले उसके ग्राहकों के लिए माल ढुलाई में छूट देने से विकल्प योजना के दायरे में उसके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। सीआईएल ने कहा कि उसका यह आग्रह लौह अयस्क की ढुलाई में दी जाने वाली छूट के अनुसार है।
रेलवे बोर्ड ने हाल ही में 1,400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर कोयले ढुलाई में 20 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया था। सीआईएल का कहना है कि उससे जुड़े 126 ताप विद्युत संयंत्रों में से 14 संयंत्र 1,400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और उन्हें इस छूट का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी को देखते हुए सीआईएल ने 701 से 1,400 किलोमीटर के दायरे में भी कोयले ढुलाई में छूट देने का आग्रह किया है ताकि अधिकाधिक ग्राहकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो। कंपनी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो आयातित कोयले के विकल्प के रूप में वह अपने उत्पाद को प्रतिस्पर्धी बना पायेगा।
अर्चना.श्रवण
जारी वार्ता
image