भारतPosted at: Aug 16 2020 5:44PM हर्षवर्धन ने पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
नयी दिल्ली ,16 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने समस्त देशवासियों को आज पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को ट्वीट करके शुभकामनाएं देते हुए कहा,“ देश के समस्त पारसी समुदाय व अन्य को नवरोज मुबारक। इंसानियत के धरातल पर देखा जाए तो 'नवरोज़’ समानता की पैरवी करता है। मैं पारसी नव वर्ष के अवसर पर आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, नव उमंग और सौहार्द की भावना की वृद्धि की कामना करता हूं।”
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता