Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
भारत


गुजरात ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में सराहनीय काम किया:हर्षवर्धन

नयी दिल्ली ,19 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने आज कहा कि गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और एक समय संक्रमण से बुरी तरीके से प्रभावित इस राज्य में कोरोना रिकवरी दर अब राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर से बढ़कर 90.27 प्रतिशत हो गयी है।
डॉ हर्षवर्धन ने गुजरात के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्री नितिनभाई पटेल से आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की , जिसमें गुजरात के सभी जिलाें के जिलाधिकारी और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि एक समय गुजरात कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित रहने वाले राज्यों में शामिल था लेकिन इसने रिकवरी दर के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। देश में कोरोना रिकवरी दर का राष्ट्रीय औसत 88.26 प्रतिशत है जबकि गुजरात का रिकवरी दर 90.57 प्रतिशत है।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि गुजरात में प्रति दस लाख आबादी कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 77,785 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 68,901 ही है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मात्र 14,414 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 99.4 प्रतिशत मामले स्थिर हैं और मात्र 0.6 प्रतिशत यानी 86 लोग ही वेंटिलेटर पर हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी सर्दी का मौसम और त्योहारी मौसम अपने साथ कई जोखिमें भी ला रहा है जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में अब तक हासिल जीत की बाजी पलट सकती है। अगले तीन माह तक ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड-19 अनुकूल व्यवहाराें का पालन करते रहना जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, वडोदरा और सूरत के जिलाधिकारियों से बात की। उन्होंने साथ ही जूनागढ़ और जामनगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। इन दोनाें जिलों में हाल के कुछ सप्ताह के दौरान कोरोना पोजिटिविटी दर बढ़ी है।
वीसी में शामिल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुरजीत सिंह ने गुजरात में कोविड-19 की स्थिति के बारे में अवगत कराया और आगाह किया कि सर्दियों के महीनों में चरम पर पहुंचने वाले इंफ्लुएंजा को लेकर सतर्कता बरते जाने की जरूरत है।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, मंत्रालय की अपर सचिव आरती आहूजा, गुजरात की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अर्चना जितेन्द्र
वार्ता
More News
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

23 Apr 2024 | 6:55 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) भारत और ओमान ने समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है इससे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

see more..
image