Friday, Apr 19 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
भारत


एनटीपीसी सिंगरौली ने रिकॉर्ड 100.24 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर किया हासिल

नयी दिल्ली 08 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी की सिंगरौली संयंत्र ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक का उच्चतम प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया है।
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीआईए) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एनटीपीसी सिंगरौली ने अप्रैल से दिसंबर- 2020 तक देश में सबसे अधिक 100.24 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया है।
एनटीपीसी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि सिंगरौली यूनिट-एक को मिली इस असाधारण उपलब्धि के अलावा एनटीपीसी के तीन और संयंत्रों को पहले पांच परफाॅर्मिंग यूनिट में शामिल किया गया है जिनमें सिंगरौली यूनिट-चार और छत्तीसगढ़ में कोरबा यूनिट -एक और यूनिट-दो शामिल है।
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी समूह ने अप्रैल से दिसंबर-2020 तक 222.4 बिलियन यूनिट (बीयू) की उच्चतम सकल उत्पादन हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में एनटीपीसी कोयला विद्युत स्टेशनों ने 92.21 प्रतिशत की उच्च उपलब्धता कायम रखी है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 87.64 प्रतिशत थी।
प्रवक्ता के मुताबिक एनटीपीसी के छह प्रमुख विद्युत संयंत्रों छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी कोरबा (2600 मेगावाट) और एनटीपीसी सीपत (2980 मेगावाट), उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी रिहंद (3000 मेगावाट), मध्य प्रदेश में एनटीपीसी विंध्याचल (4760 मेगावाट), ओडिशा में एनटीपीसी तालचेर थर्मल (460 मेगावाट) और एनटीपीसी तालचेरकनिहा (3000 मेगावाट) को भी देश के टाॅप-10 परफाॅर्मिंग थर्मल प्लांट्स में शामिल किया गया है।
टंडन.संजय
वार्ता
More News
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:25 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

लोक सभा की 102 सीटों पर तीन बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 5:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
image