Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना के रिकॉर्ड एक लाख से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप देश में भयावह रूप से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के रिकॉर्ड एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।
विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सवा करोड़ के पार एक करोड़ 25 लाख 87 हजार 891 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 52,825 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,79,946 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
चिंता की बात यह है कि इसी अवधि में सक्रिय मामले 46,279 और बढ़ कर 7,37,876 पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 477 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,132 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.78 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.86 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 29,331 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़कर 4,30,503 तक पहुंच गयी। इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक एवं रिकॉर्ड (पूरे देश में) 57,074 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख के पार 30,10,597 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 27,508 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार 25,22,823 हो गयी है तथा सबसे अधिक 222 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 55,878 तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
गौरतलब है कि इससे पहले देश में कोरोना के सर्वाधिक 97,894 मामले पिछले वर्ष 16 सितंबर को दर्ज किये गये थे। पिछले चार दिनों के आंकडों से पता चलता है कि रोजाना आठ हजार से अधिक मामले बढ़ रहे हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 3.06 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि ब्राजील में 1.29 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
संजय
वार्ता
More News
भाजपा ने लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा

भाजपा ने लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा

23 Apr 2024 | 3:56 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख की लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा है। पार्टी की आज यहां जारी 14वीं सूची में लद्दाख में श्री ताशी ग्यालसन को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

see more..
अदालत ने केजरीवाल, कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ाई

अदालत ने केजरीवाल, कविता की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ाई

23 Apr 2024 | 3:31 PM

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आबकारी नीति 2021-22 कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मुकदमे में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत मंगलवार को सात मई तक के लिए बढ़ा दी।

see more..
आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

23 Apr 2024 | 1:05 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि आख़िरकार जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बढ़ती हुई सुगर के लिए इन्सुलिन दी।

see more..
image