Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:08 Hrs(IST)
image
भारत


'आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी'

नयी दिल्ली 08 अप्रैल (वार्ता) भारत और मालदीव ने गुरुवार को आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर निंदा की और इससे निपने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता बताई।
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-मालदीव के संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, " देशों ने इस बात पर जोर दिया कि सभी देश तत्काल, सतत, सत्यापन योग्य कार्रवाई करें ताकि उनके नियंत्रण वाले किसी क्षेत्र का इस्तेमाल दूसरे देश पर आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाए तथा ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाए।"
आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, हिंसक उग्रवाद को रोकने तथा कट्टरपंथ को कम करने पर संयुक्त कार्यसमूह की इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने किया, जबकि मालदीव के दल का नेतृत्व वहां के विदेश सचिव अब्दुल गफूर मोहम्मद ने किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में दोनों देशों ने कट्टरपंथीकरण और हिंसक अतिवाद का मुकाबला करना, आतंकवाद के वित्तपोषण से रोकना, आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के लिए इंटरनेट के दोहन को रोकना, सूचना साझा करना, क्षमता निर्माण और पुलिस, सुरक्षा बलों, सीमा शुल्क, आव्रजन और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच संस्थागत संपर्क स्थापित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किया। साथ ही दोनों देशों ने मादक पदार्थों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार- विमर्श किया।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने आतंकवाद, कट्टरता और हिंसक वारदातों से मुकाबला करने में जो चुनौतियां पेश की है, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा, "बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की जिसमें सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों और मालदीव की अन्य संबंधित एजेंसियों के लिए सहायता और क्षमता निर्माण शामिल होगा साथ ही साथ आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ को रोकने और उनका मुकाबला करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान में सहयोग शामिल है। "
संतोष
वार्ता
More News
अजित राय की पुस्तक ‘दृश्यांतर’ का लोकार्पण

अजित राय की पुस्तक ‘दृश्यांतर’ का लोकार्पण

16 Apr 2024 | 11:08 AM

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) राजधानी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के उमंग सभागार में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अजित राय की पुस्तक ‘दृश्यांतर’ का लोकार्पण किया गया।

see more..
कानून का सम्मान करते हुए केजरीवाल अब तो सीएम पद से इस्तीफा दो: गोयल

कानून का सम्मान करते हुए केजरीवाल अब तो सीएम पद से इस्तीफा दो: गोयल

15 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिए गए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अभी श्री केजरीवाल को राहत के लिए अभी और कुछ समय इंतजार करना होगा।

see more..
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: सुप्रीम कोर्ट पांच अगस्त से करेगा सुनवाई, हाईकोर्ट के सर्वेक्षण संबंधी आदेश पर रोक जारी

कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: सुप्रीम कोर्ट पांच अगस्त से करेगा सुनवाई, हाईकोर्ट के सर्वेक्षण संबंधी आदेश पर रोक जारी

15 Apr 2024 | 9:14 PM

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे विवादित शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक जारी रखते हुए सोमवार को कहा कि वह इस मामले में वह पांच अगस्त से सुनवाई करेगा।

see more..
image